उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह-सुबह बड़ी दुर्घटना से हड़कंप, दिल्ली की कार दुर्घटना में चालक सहित सभी 4 सवारियों की मौत
गोविंद मेहता @ नवीन समाचार, बागेश्वर, 14 अप्रैल 2024 (A major accident in Bageshwar-Uttarakhand-4 Died)। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में बीती रात्रि बड़ी दुर्घटना हुई है। दुर्घटना का पता रविवार सुबह तड़के लगा। दुर्घटना में चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गयी है। इसलिये यह पता नहीं चला कि दुर्घटना रात्रि में कब हुई। देखें वीडियो:
सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे मिली दुर्घटना की सूचना (A major accident in Bageshwar-Uttarakhand-4 Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे दुर्घटना की सूचना 108 आपातकालीन सेवा को मिली। इससे हड़कंप मच गया। इसके वाद तत्काल जिला अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत तत्काल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। दुर्घटनास्थल पर दिल्ली नंबर की ऑल्टो कार संख्या डीएल2सीएएम-0869 सड़क से नीचे नदी में गिरी मिली।
कार में सवार चार यात्री मृत मिले। पुलिस एवं एसडीआरएफ कर्मी भी मौके पर पहुंचे और सभी शवों को खोज एवं बचाव अभियान चलाकर जिला चिकित्सालय लाया गया। इसके बाद पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। अलबत्ता अभी इस बारे में पता नहीं चला है। (A major accident in Bageshwar-Uttarakhand-4 Died)
एफएसओ गोपाल रावत ने बताया कि कार संभवतया देर रात्रि सड़क से अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर लुड़कती हुई करीब 300 मीटर गहराई में नदी में गिरी। सभी शवों को कड़ी मशक्कत से सड़क तक और वहां जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है। घटनास्थल से रेस्क्यू टीम द्वारा शवों को सड़क तक लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि घटना में मृत चार लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। (A major accident in Bageshwar-Uttarakhand-4 Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A major accident in Bageshwar-Uttarakhand-4 Died)