‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

बागेश्वर में एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के बीच मारपीट में बड़ी कार्रवाई, छात्र संघ अध्यक्ष सहित 6 छात्र नेताओं को जेल भेजा

नवीन समाचार, बागेश्वर, 31 जुलाई 2024 (Action in NSUI-ABVP Fight-6 Students sent Jail)। बागेश्वर के बीडी पांडे महाविद्यालय परिसर में बीती 29 जुलाई को एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के बीच आपसी झगड़े में नया-बड़ा मोड़ आ गया है। पुलिस ने एबीवीपी की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएसयूआई के 8 छात्रों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर छात्र संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार सहित 5 अन्य छात्रों को जेल भेज दिया है। कांग्रेस ने इसे सत्ता के दबाव में लिया गया जल्दबाजी का फैसला बताया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एबीवीपी और एनएसयूआई छात्रों ने एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली में मारपीट और गाली गलौज करने की शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने एबीवीपी की तहरीर पर तुरंत कार्रवाई की है।

एकतरफा कार्रवाई का आरोप, आमरण अनशन की धमकी (Action in NSUI-ABVP Fight-6 Students sent Jail)

(Action in NSUI-ABVP Fight-6 Students sent Jail) Bageshwar PG College assault caseइस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई छात्र संगठन और उनके परिजनों ने कड़ा आक्रोश जताया है। कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री कवि जोशी ने कहा है कि पुलिस ने सत्ता के दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में संघ का कार्यक्रम बिना अनुमति के चल रहा था। छात्र कार्यक्रम की जानकारी लेने गए थे, लेकिन उनके साथ मारपीट की गई। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, लेकिन कार्रवाई केवल एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर ही हुई।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार तक एबीवीपी के छात्रों पर भी अभियोग दर्ज नहीं किया गया, तो समस्त छात्रों के परिजनों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई छात्रों द्वारा एसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार जिले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मामले में मंगलवार को भी कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना दिया और अभियोग दर्ज होने तक आमरण अनशन की चेतावनी दी। पुलिस अधीक्षक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। (Action in NSUI-ABVP Fight-6 Students sent Jail)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Action in NSUI-ABVP Fight-6 Students sent Jail, Bageshwar, Action, Karrwai, Giraftari, NSUI, ABVP, Student organizations, Students Union, Student Union president sent to Jail,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page