‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 11, 2025

भाजपा-कांग्रेस ने अपने कुछ बागियों को तत्काल प्रभाव से छह वर्षों के लिए पार्टी से किया निष्कासित….

Uttarakhand Nikay Chunav

नवीन समाचार, देहरादून, 10 जनवरी 2025 (BJP-Congress Expelled their Rebels for 6 Years) उत्तराखंड निकाय चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने कुछ बागियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों पार्टियों ने अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बागी नेताओं को तत्काल प्रभाव से छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह निर्णय पार्टी उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले नेताओं के खिलाफ लिया गया।

Uttarakhand Rajniti, (BJP-Congress Expelled their Rebels for 6 Years)कांग्रेस पार्टी ने इन बागियों पर की कार्रवाई 

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि निष्कासित नेताओं में रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा, रुद्रप्रयाग से संतोष रावत, ऊखीमठ से कुब्जा धर्मवाण, बागेश्वर से कवि जोशी, कोटद्वार से महेन्द्र पाल सिंह रावत, ऋषिकेश से दिनेशचंद्र मास्टर, गौचर (चमोली) से सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल सैनी, गैरसैंण से पुष्कर सिंह रावत, चंबा (टिहरी) से प्रीति पंवार, घनसाली से विनोद लाल शाह और टिहरी नगर पालिका से भगत सिंह नेगी शामिल हैं।

विधायक मयूख महर पर कार्रवाई पर ठिठके 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इन सभी नेताओं को निष्कासन का निर्णय जिला और महानगर कमेटियों के अध्यक्षों के अनुरोध पर लिया। माहरा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस एक अनुशासित संगठन है और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा, पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व से अनुशासनात्मक कार्रवाई की अपील की गई है। वहीं, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।

भाजपा ने भी की कार्रवाई (BJP-Congress Expelled their Rebels for 6 Years)

दूसरी ओर, भाजपा ने भी बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। रुद्रप्रयाग नगर पालिका में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक भंडारी के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे संतोष रावत को भाजपा ने छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की संस्तुति पर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे पूर्व मंडल मंत्री अगस्त्यमुनि सुशील गोस्वामी और नगर पंचायत ऊखीमठ से बागी विजय राणा को भी पार्टी से बाहर किया गया है।

पार्टी का यह कदम आगामी निकाय चुनाव में अनुशासन बनाए रखने और संगठनात्मक एकता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। (BJP-Congress Expelled their Rebels for 6 Years)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(BJP-Congress Expelled their Rebels for 6 Years, Uttarakhand News, Nikay Chunav, Political News, Karrwai, Action, Politics, Uttarakhand, Congress, BJP, Local Body Elections, Discipline, Expulsion, BJP, Congress, Rebels, BJP-Congress Expelled some of their rebels from the party for six years with immediate effect,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page