‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 15, 2025

भाजपा विधायक का भाई साथी सहित अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध कारतूसों के साथ पकड़ा गया, कॉंग्रेस ने सरकार को घेरा…

Giraftar Arrest Navin Samachar

नवीन समाचार, चंपावत, 7 सितंबर 2024 (BJP MLAs brother caught with Illegal Cartridges) भाजपा के मंत्री, विधायक और अन्य नेता लगातार भाजपा संगठन पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं, जिससे सीएम धामी की छवि को भी नुकसान पहुँच रहा है। हाल ही में भाजपा के एक नेता पर नाबालिक से दुष्कर्म का आरोप लगा था, और एक अन्य नेता के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को झांसे में लेने का अभियोग दर्ज हुआ था। इस प्रकार की घटनाओं ने भाजपा संगठन और सीएम धामी की छवि को धूमिल किया है।

(BJP MLAs brother caught with Illegal Cartridges)अब एक और मामला सामने आया है जिसमें भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और उनके साथी को एसएसबी ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा है। इनके पास से 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। चंपावत जिले के बनबसा थाने में भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और उनके साथी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

Imageप्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी की 57वीं वाहिनी बनबसा के द्वारा कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान भारत से नेपाल जा रहे सतीश नैनवाल और उनके साथी से 7.65 मिमी के 40 अवैध जिंदा कारतूस जब्त किए गए।  एसएसबी ने इन्हें चेकिंग के दौरान पकड़कर थाना पुलिस को सुपुर्द किया। इनके  पास आर्म्स लाइसेंस भी था, जिसे वे दिखा नहीं पाए। एसपी चंपावत के अनुसार लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन हुआ है क्योंकि कारतूस सीमा के बाहर ले जाए गए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने की पुष्टि 

पुलिस प्रवक्ता नीलेश आनंद भरने ने बताया कि भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और उनके साथी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आईजी ने बताया कि भाजपा विधायक के भाई समेत दो लोगों को भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से एसएसबी द्वारा 40 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है, और इसके बाद एसएसबी ने आरोपितों को चंपावत की बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया है।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा (BJP MLAs brother caught with Illegal Cartridges)

कांग्रेस इस मामले को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और राज्य की धामी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। करन माहरा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाप का घड़ा अब भर चुका है। भाजपा विधायक के छोटे भाई को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने 40 अवैध कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।

माहरा ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस विधायक के भाई को बचाने में जुट गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि कोई कारतूस लेकर दूसरे देश में जा सकता है? क्या देश की सीमाएं लांघी जा सकती हैं? लेकिन प्रशासन लाइसेंस दिखाने का समय दे रहा है। भाजपा देश और राज्य को किस दिशा में ले जा रही है, यह समझने की जरूरत है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नेपाल के साथ भारत के संबंधों की संवेदनशीलता और माओवाद के पुराने इतिहास को देखते हुए यह घटना अत्यधिक चिंता का विषय हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक इस मामले को दबाने में लगी हुई है। नेपाल के बॉर्डर से लगे जिलों ने पहले भी इस बात की चिंता की थी कि बॉर्डर पर कुछ अवैध गतिविधियाँ हो रही हैं, जिसका आज प्रमाण मिल गया है।  

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस राज्य के लोगों को इस विषय को समझाएगी और जरूरत पड़ी तो राज्यपाल के पास जाएगी और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े इस मामले को लेकर उनसे मुलाकात करेगी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी इस मामले में प्रश्न उठाए हैं : https://x.com/IamYashpalArya/status/1832305980014747747 (BJP MLAs brother caught with Illegal Cartridges)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (BJP MLAs brother caught with Illegal Cartridges, BJP News, Politics News, Crime News, BJP MLA, Pramod Nainwal, BJP MLA’s brother and his associate caught with illegal cartridges at international border, Congress attacks government, illegal cartridges, international border, Nepal international border, Satish Nainwal,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page