कुमाऊं विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास, अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय स्तर पर 13वां स्थान

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2025 (Gold Medal to Kumaun University)। नैनीताल जनपद स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए यह क्षण अत्यंत गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक बन गया है। विश्वविद्यालय के छात्र बृजेश वर्मा ने 18 से 22 दिसंबर 2025 तक तमिलनाडु के चेन्नई स्थित वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज, पल्लावरम परिसर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय योग व्यक्तिगत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता है।

इस उपलब्धि के साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय ने देशभर के 166 विश्वविद्यालयों के बीच टीम स्पर्धा में 13वां स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसे विश्वविद्यालय के खेल इतिहास की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
राष्ट्रीय मंच पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की चमक-व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक, टीम स्पर्धा में शानदार रैंक
अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतिष्ठित योग प्रतियोगिता में देश के 166 विश्वविद्यालयों के श्रेष्ठ योग खिलाड़ी शामिल हुए थे। कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र बृजेश वर्मा ने अनुशासन, संतुलन और तकनीकी शुद्धता के साथ योगासन प्रस्तुत कर निर्णायकों को प्रभावित किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की योग टीम ने सामूहिक प्रदर्शन में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13वां स्थान हासिल किया, जो प्रतिस्पर्धा के स्तर को देखते हुए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया-अनुशासन और समर्पण का मिला प्रतिफल
प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने योग टीम को हार्दिक बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों के अनुशासन, निरंतर अभ्यास और समर्पण का परिणाम है तथा आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।
विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह-शिक्षकों और अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
इस ऐतिहासिक सफलता पर कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, परिसर निदेशक नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण संजय पंत, कुलानुशासक एचएस बिष्ट सहित विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने बृजेश वर्मा और योग टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
योग और विश्वविद्यालय की पहचान-खेल और संस्कृति का संगम
कुमाऊं विश्वविद्यालय लंबे समय से शिक्षा के साथ-साथ योग, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है। योग जैसी भारतीय परंपरा में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करना न केवल विश्वविद्यालय की खेल क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि शैक्षणिक संस्थान यदि सही मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करें, तो छात्र राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। यह उपलब्धि उत्तराखंड और कुमाऊं अंचल के लिए भी गर्व का विषय बन गई है।
इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Gold Medal to Kumaun University):
Gold Medal to Kumaun University, Kumaun University Yoga Gold Medal, Inter University Yoga Competition 2025 India, Nainital University Sports Achievement, National Level Yoga Competition Student, Uttarakhand University Yoga News, Yoga Championship Higher Education India, #KumaunUniversity #UniversityYoga #InterUniversityYoga #UttarakhandEducation #NainitalNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
