January 7, 2026

हल्द्वानी में पार्षद पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक की गोली मारकर हत्या करने का अभियोग, आरोपित हिरासत में

0
Firing Golibari
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जनवरी 2026 (Haldwani-Parshad Murdered-Man)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी शहर में सोमवार तड़के एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई, जब जज फार्म क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गई। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी समर्थित नगर निगम के पार्षद पर युवक को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारने का आरोप लगा है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पार्षद को हिरासत में ले लिया है और अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। घटना ने स्थानीय स्तर पर कानून-व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और शस्त्रों के दुरुपयोग जैसे बड़े व महत्वपूर्ण प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

देर रात्रि पुराने विवाद को लेकर हुई कहासुनी

Haldwani-Parshad Murdered-Man BJP Councillor Shoots Youth Dead Outside His House in Haldwani, Arrested |  हल्द्वानी में भाजपा पार्षद ने युवक को मारी गोली: घर के बाहर की खुलेआम  फायरिंग, 22 साल के नितिन लोहनीहल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित जज फार्म इलाके में देर रात गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू और युवक नितिन लोहनी के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोप है कि पार्षद ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी। गोली लगने से नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और स्थानीय लोग उसे तत्काल चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कार्रवाई और प्रारंभिक जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से आरोपित की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसका विस्तृत परीक्षण किया जा रहा है और सभी तथ्यों को जोड़कर विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है।

पूर्व विवाद की पृष्ठभूमि की जांच

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि मृतक और आरोपित के बीच कुछ दिन पहले भी आपसी विवाद हुआ था। हालांकि यह विवाद किस विषय को लेकर था और किस स्तर तक पहुंचा, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित पार्षद का नाम पहले भी कुछ विवादों में सामने आता रहा है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच के दौरान सभी तरह के साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर ही निष्कर्ष निकाला जाएगा।

प्रशासन और समाज पर प्रभाव

यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं। ऐसे मामलों में निष्पक्ष और त्वरित जांच न केवल न्याय के लिए आवश्यक है, बल्कि जनविश्वास बनाए रखने के लिए भी जरूरी है। प्रशासनिक स्तर पर यह घटना यह संदेश देती है कि कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई जनप्रतिनिधि।

यह भी पढ़ें :  2026 में रोजगार बाजार में बड़े विस्तार की संभावनाएं, तीन प्रमुख क्षेत्रों में करोड़ों नई भर्तियों का अनुमान

पुलिस का आधिकारिक बयान

एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बताया कि युवक की गोली लगने से मृत्यु हुई है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में जर्जर सड़क ने ली 13 वर्षीय बालक की जान, गड्ढे से बचते समय गिरा, डंपर की चपेट में आया

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..


Tags (Haldwani-Parshad Murdered-Man):

Haldwani-Parshad Murdered-Man, Haldwani Shooting Case News, BJP Councillor Crime Uttarakhand, Nainital District Crime Update, Haldwani Murder Investigation, Political Leader Shooting Case, Judge Farm Haldwani Incident, Uttarakhand Police Crime Probe, Licensed Revolver Misuse Case, Youth Shot Dead Haldwani, Municipal Councillor Crime News, Law And Order Uttarakhand, Haldwani Police Custody Update, Political Violence Local News, Crime Against Youth Uttarakhand, Latest Hindi Crime News, #UttarakhandNews, #HaldwaniNews, #CrimeNews, #PoliticalNews, #HindiNews

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :