व्हाट्सएप पर आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाओं के संदेशों से सावधान ! हो सकती है साइबर ठगी, फर्जी संदेश खोलते ही खाली हो सकता है बैंक खाता…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 दिसंबर 2025 (Happy New Year Fake Greetings)। उत्तराखंड सहित पूरे देश में नए साल 2026 के स्वागत से पहले लोगों के मोबाइल फोन पर बधाइयों के और उपहारों के संदेश आने लगे हैं, लेकिन इन्हीं संदेशों की आड़ में साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। साइबर सेल की चेतावनी के अनुसार व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे कुछ संदेश वास्तव में शुभकामनाएं नहीं, बल्कि बैंक खातों और निजी जानकारी को निशाना बनाने वाली ठगी का जरिया हैं। यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही आर्थिक नुकसान और पहचान चोरी जैसी गंभीर समस्याओं में बदल सकती है।
साइबर सेल की चेतावनी-नए साल की शुभकामनाओं के नाम पर फर्जी संदेश
साइबर अपराध विशेषज्ञों के अनुसार इन दिनों कई लोगों को अज्ञात या फर्जी नंबरों से व्हाट्सएप पर संदेश मिल रहे हैं, जिनमें “हैप्पी न्यू ईयर” या “स्पेशल न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड” भेजने के नाम पर एक लिंक या फाइल साझा की जा रही है। यह फाइल आमतौर पर एपीके प्रारूप में होती है, जो देखने में साधारण मोबाइल अनुप्रयोग जैसी लगती है। वास्तव में इसमें हानिकारक सॉफ्टवेयर छिपा होता है, जो मोबाइल में प्रवेश करते ही बैंकिंग जानकारी और निजी विवरण चुरा सकता है।
यह ठगी कैसे काम करती है-एपीके फाइल के जरिए मोबाइल पर नियंत्रण
विशेषज्ञों के अनुसार जैसे ही कोई व्यक्ति इस एपीके फाइल को डाउनलोड करता है, मोबाइल के भीतर हानिकारक सॉफ्टवेयर सक्रिय हो जाता है। यह सॉफ्टवेयर संदेशों में आने वाले ओटीपी पढ़ सकता है, बैंकिंग अनुप्रयोगों तक पहुंच बना सकता है और कुछ मामलों में मोबाइल के कैमरे या स्क्रीन तक भी पहुंच हासिल कर लेता है। इसके बाद ठग बैंक खाते से धनराशि निकाल लेते हैं या संपर्क सूची में मौजूद लोगों को वही फर्जी संदेश स्वतः भेज देते हैं। यही कारण है कि यह ठगी तेजी से फैलती है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले-पुराने तरीकों का नया रूप
साइबर सेल के अनुसार यह तरीका नया नहीं है। इससे पहले फर्जी यातायात चालान, विवाह निमंत्रण और बैंक अलर्ट के नाम पर भी इसी तरह की ठगी सामने आ चुकी है। नए साल के मौके पर भावनात्मक माहौल का फायदा उठाकर ठग इस बार शुभकामनाओं को हथियार बना रहे हैं। वर्ष 2025 में देश के कई हिस्सों से ऐसे मामलों की शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें लोगों के खाते मिनटों में खाली हो गए।
कैसे रहें सुरक्षित-सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अज्ञात नंबर से आए संदेश में दिए गए लिंक या फाइल को खोलने से बचना चाहिए। मोबाइल में कोई भी नया अनुप्रयोग केवल आधिकारिक स्टोर से ही स्थापित करें। व्हाट्सएप पर दो चरणीय सत्यापन सक्रिय रखें और मोबाइल में अद्यतन सुरक्षा प्रणाली का उपयोग करें। यदि गलती से कोई फर्जी फाइल स्थापित हो जाए, तो तुरंत मोबाइल को रीसेट करें, बैंक को सूचना दें और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 या आधिकारिक पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
क्यों जरूरी है सतर्कता-उत्सव के बीच आर्थिक सुरक्षा का सवाल
नया साल खुशियों और उत्साह का समय होता है, लेकिन इसी दौरान की गई एक गलती परिवार की आर्थिक सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। प्रशासन और साइबर सेल लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि लोग समय रहते सतर्क हो सकें। क्या हम एक संदेश खोलने से पहले दो बार सोच रहे हैं, यह सवाल आज के डिजिटल दौर में सबसे अहम बन गया है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Happy New Year Fake Greetings) :
Happy New Year Fake Greetings, New Year WhatsApp Scam Warning, APK Malware Fraud India, Cyber Crime Alert New Year, WhatsApp Fake Greeting Message Scam, Bank Account Hacking APK, Mobile Malware Scam India, Cyber Security Tips WhatsApp, New Year Online Fraud Alert, Android APK Scam Warning, Digital Banking Safety India, Social Media Scam Awareness, Cyber Cell Advisory India, WhatsApp Security Two Step Verification, Online Fraud Prevention Tips, New Year Cyber Crime News, #UttarakhandNews #CyberCrimeAlert #WhatsappScam #NewYearFraud #HindiNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
