नवीन समाचार, हरिद्वार, 27 दिसंबर 2025 (Historysheeter Vinay Tyagi)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा के दौरान हुए गोलीकांड के बाद गंभीर रूप से घायल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की आज सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उसे गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद तीसरे दिन उसने दम तोड़ दिया। यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसने न्यायिक पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, संगठित अपराध और गैंगवार की आशंकाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
न्यायालय में पेशी के दौरान हुआ था हमला
हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में बीते बुधवार दोपहर करीब एक बजे लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास यह घटना हुई। मेरठ निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी धोखाधड़ी के एक अभियोग में रुड़की कारागार से लक्सर एसीजेएम न्यायालय में पेशी के लिए लाया जा रहा था। सरकारी वाहन में चालक सहित छह पुलिसकर्मी मौजूद थे। जाम के कारण वाहन रुकते ही पहले से घात लगाए दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस वाहन पर गोलियां चला दीं। इस फायरिंग में विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोलियां लगीं, जबकि दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए।
उपचार के दौरान मृत्यु की पुष्टि

घायल अवस्था में विनय त्यागी को पहले लक्सर सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। ट्रॉमा सेंटर में उसका निरंतर उपचार चल रहा था। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस अभिरक्षा में हुई इस मृत्यु ने मामले की संवेदनशीलता और बढ़ा दी है।
हमलावरों की गिरफ्तारी और साजिश का खुलासा
पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपित सन्नी यादव उर्फ शेरा निवासी गुलजारपुर थाना काशीपुर और उसका साथी अजय निवासी खरमासा कॉलोनी काशीपुर हैं। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि पैसों के लेनदेन के विवाद में उन्होंने विनय त्यागी की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार विनय त्यागी द्वारा धमकियां दिए जाने से आक्रोशित होकर आरोपितों ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और पेशी की जानकारी मिलने पर वारदात को अंजाम दिया।
गैंगवार की आशंका और प्रशासनिक कदम
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विनय त्यागी और आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है। गैंगवार की आशंका को देखते हुए दोनों आरोपितों को रुड़की जेल के बजाय हरिद्वार जेल में स्थानांतरित किया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक और जैकेट पहले ही बरामद कर ली गई थीं। वहीं सुरक्षा में लापरवाही के आरोपों के बाद एक उप निरीक्षक और दो आरक्षियों को निलंबित भी किया गया है। यह सवाल अब प्रमुख है कि भविष्य में न्यायालय पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कैसे किया जाएगा।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Historysheeter Vinay Tyagi) :
Historysheeter Vinay Tyagi, Vinay Tyagi Death AIIMS Rishikesh, Laksar Firing Court Custody Case, Haridwar Gang War Crime News, Police Custody Shooting Uttarakhand, Vinay Tyagi Criminal Case Update, AIIMS Rishikesh Trauma Center News, Court Production Security Lapse India, Haridwar Crime Investigation Update, Gang Rivalry Shooting Case Uttarakhand, Police Escort Attack Case India, Vinay Tyagi Murder Conspiracy, Haridwar Jail Gang War Risk, Crime During Court Appearance, Uttarakhand Organized Crime News, Law And Order Issues Uttarakhand,#UttarakhandNews #HaridwarNews #CrimeNews #HindiNews #LawAndOrder












