(Young Man Expressed Intention to Commit Suicide (1 Murder-2 investigating officers-Contradictory
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2025 (Jyolikot-Attack on Policeman)। नैनीताल जनपद के मुख्यालय के निकट स्थित ज्योलीकोट क्षेत्र में रविवार रात्रि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत चार युवकों ने एक होटल में जमकर हंगामा करते हुए पहले होटल कर्मियों के साथ मारपीट की और बाद में सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया।

इस घटना में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक और एक होमगार्ड घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात्रि में ही चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया।

घटना की शुरुआत कैसे हुई-होटल में बिल को लेकर बढ़ा विवाद

(Jyolikot-Attack on Policeman) Gypsy Cafe & Caterers in Jeolikote,Nainital - Best Coffee Shops near me in  Nainital - Justdialपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर की रात्रि करीब 10.15 बजे ज्योलीकोट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा को सूचना मिली कि ज्योलीकोट स्थित जिप्सी रेस्टोरेंट में कुछ ग्राहक शराब के नशे में होटल कर्मियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां चार युवक भोजन का बिल देने से इनकार करते हुए होटल कर्मचारियों से झगड़ा कर रहे थे। होटल कर्मचारी रवि के अनुसार आरोपितों को पहले ही रेट सूची दिखा दी गई थी और यह भी स्पष्ट कर दिया गया था कि जीएसटी का बिल उपलब्ध नहीं है, इसके बावजूद वे जानबूझकर जीएसटी का बिल मांगते हुए विवाद कर रहे थे।

पुलिस पर हुआ हमला-सरकारी कार्य में बाधा और जानलेवा वार

पुलिस द्वारा समझाने और होटल से बाहर जाने को कहने पर चारों युवक और अधिक उग्र हो गए। आरोप है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और देखते ही देखते हाथापाई पर उतर आए। इसी दौरान एक आरोपित ने पानी से भरी स्टील की बोतल से उपनिरीक्षक के सिर पर पीछे से लगातार दो वार किए, जिससे वह घायल होकर कुछ समय के लिए अचेत हो गए। वहीं दूसरे आरोपित ने होमगार्ड के चेहरे पर लात मारकर उसे भी घायल कर दिया। हमले में उपनिरीक्षक की वर्दी के स्टार टूट गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। आरोपितों द्वारा पुलिस को जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप है।

यह भी पढ़ें :  खुशखबरी ! अब घर बैठे मिलेगी सत्यापित खतौनी, छह राजस्व पोर्टल शुरू

स्थानीय लोगों की मदद से काबू-रात में ही सभी आरोपित गिरफ्तार

घटना के दौरान ज्योलीकोट के ग्राम प्रधान और अन्य स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद की, जिसके बाद चारों युवकों को किसी तरह काबू में किया गया। इसके पश्चात तल्लीताल थाना पुलिस उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और चारों आरोपितों को घटना में प्रयुक्त बोतल सहित हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया गया।

गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपितों की पहचान सल्ट, अल्मोड़ा निवासी तीन भाइयों दीप चंद्र शर्मा, मनोज शर्मा व त्रिभुवन शर्मा पुत्र पूरन चंद्र शर्मा और प्रवीण चंद मंसत पुत्र पूरन चंद्र मंसल निवासी सुशांत विहार, बुराड़ी, दिल्ली के रूप में हुई है। तल्लीताल थाना प्रभारी मनोज नयाल की शिकायत पर चारों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, लोक सेवक पर हमला, मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सार्वजनिक स्थानों पर नशे की हालत में अराजकता फैलाने वालों पर सख्ती कितनी जरूरी है, ताकि कानून व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में फर्जी गाइड ने पर्यटक की कार लेकर की क्षतिग्रस्त, मालरोड पर पेड़ और डस्टबिन से टकराकर हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Jyolikot-Attack on Policeman):

Jyolikot-Attack on Policeman, Jyolikot Hotel Violence Case Nainital, Drunk Youth Attack Police Uttarakhand, yolikot-Attack on Policeman, Jyolikot Hotel Violence Case Nainital, Drunk Youth Attack Police Uttarakhand, Government Duty Obstruction Case, Nainital Crime News Hindi, Police Injured On Duty Jyolikot, Indian Justice Code Sections Case, Law And Order Uttarakhand News,  #JyolikotNews #NainitalCrime #PoliceAttack #LawAndOrderUttarakhand #HindiCrimeNews

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed