December 24, 2025

जिलाधिकारी ने फिर एक शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त, युनूस सरकार का पुतला दहन, 31 पुलिसकर्मी किये गए सम्मानित, उत्तराखंड के गांधीको किया गया याद व अंकिता भंडारी मामले में पुतला दहन

0
(Case Against Employee of Cooperative Society) (Traffic Restrictions on Bhimtal-Ranibag Road)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

धमकी और गोलीबारी के मामले में जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 दिसंबर 2025 (Nainital News 24 December 2025)। दूसरे व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने और लाइसेंसी बंदूक से हवा में गोलीबारी करने के गंभीर मामले में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति का शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शस्त्र लाइसेंस कोई मौलिक अधिकार नहीं, बल्कि सशर्त विशेषाधिकार है, जो केवल उसी व्यक्ति को दिया जा सकता है जिसका आचरण समाज, लोक-शांति और सार्वजनिक सुरक्षा के अनुकूल हो।

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी दत्त पुत्र हरि दत्त, निवासी डालकन्या गोनियारो तहसील धारी, वर्तमान निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कलां, थाना रायवाला जनपद देहरादून ने अपने आवास के बाहर खड़े होकर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी और लाइसेंसी बंदूक से हवा में गोली चलायी। इस घटना से क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल उत्पन्न हो गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संबंधित बंदूक तत्काल थाने में जमा कराई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की आख्या में यह भी सामने आया कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

उसे न्यायालय द्वारा कारावास की सजा और अर्थदंड से दंडित किया जा चुका है, जबकि एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत भी वह दोषसिद्ध रहा है। इससे उसका आपराधिक पूर्ववृत्त और असंयमित आचरण स्पष्ट होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण में लाइसेंसी शस्त्र का प्रयोग आत्मरक्षा के बजाय भय उत्पन्न करने और धमकी देने के उद्देश्य से किया गया, जो शस्त्र अधिनियम की भावना के पूर्णतः विपरीत है।

आपराधिक इतिहास और लापरवाह फायरिंग जैसी घटनाओं से यह आशंका भी बनती है कि भविष्य में शस्त्र का दुरुपयोग किया जा सकता है, जो लोक व्यवस्था और जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इन समस्त तथ्यों, पुलिस आख्या और जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शस्त्र अधिनियम 1959 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए देवीदत्त का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें :  क्रिसमस और नए साल के बीच उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम, धूप खिलेगी-ठंड बढ़ेगी, 27 दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में खनस्यूं में युनूस सरकार का पुतला दहन

(Nainital News 24 December 2025)नैनीताल। बांग्ला देश में हिंदुओं पर लंबे समय से हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार और खासकर हाल में दीपू दास नाम के युवक की कट्टरपंथियों के द्वारा जिंदा जलाकर की गयी हत्या का विरोध दूरस्थ क्षेत्रों तक दिखाई दे रहा है। नैनीताल जनपद के दूरस्थ ओखलकांडा विकासखंड के खनस्यूं बाजार में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों-बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू वाहिनी, भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की युनूस सरकार का पुतला दहन किया और नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, जिस पर वहां की सरकार आंखें मूंदे हुए है। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगांई ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न और नरसंहार को तत्काल रोका जाना चाहिए तथा अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि भारत सरकार सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने की दिशा में सख्त कदम उठाए।

इस मौके पर बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र नयाल, विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख ललित पलड़िया, जिला गौ रक्षा प्रमुख करण पनेरू, मदन परगांई, संजय परगांई, राकेश बिष्ट, दिनेश परगांई, भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र नयाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर बांग्लादेश सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया गया।

एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा में 31 पुलिसकर्मी किये सम्मानित

-विंटर कार्निवाल व नववर्ष के आयोजनों को लेकर दिये सख्त निर्देश

4a3b8b02028b9ccd9cf3c5bc72f746b8 724735579नैनीताल। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को पुलिस लाइन नैनीताल में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में विंटर्र वाल, क्रिसमस, पर्यटन सीजन, 31 दिसंबर तथा नववर्ष समारोहों के दौरान सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर कड़े निर्देश दिये गये।

साथ ही एसएसपी ने जनपद में बेहतर पुलिसिंग और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए 31 पुलिस कर्मियों-उपनिरीक्षक धमेंद्र कुमार, दीपक कार्की, दिनेश नगरकोटी, महेंद्र नेगी, जगवीर सिंह, आरक्षी शाहिद अली, संजय कुमार, मनीष शर्मा, राजेंद्र सती, संजय बाबू रस्तोगी, औसाफ अहमद, अनुज शर्मा, देवेंद्र कुमार दीपक भट्ट, दीपा मिराल, नवीन सामंत, अजय त्रिकोटी, सुनील राणा, अरुण राठौर, दिनेश गिरि, गोविंद मेहरा, संजय नेगी, रामचंद्र प्रजापति, बलवंत सिंह, संदीप कुंवर, लक्ष्मी साही, हरीश कार्की, सुरेश चंद, हरगोविंद सिंह, अनिल गिरी तथा राजेंद्र भाट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान एसएसपी ने पर्यटन स्थलों पर प्रभावी यातायात प्रबंधन, डायवर्जन, पार्किंग और स्टॉपेज प्वाइंट सुनिश्चित किए जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल, ग्राम चौकीदार, होमगार्ड एवं पीआरडी की तैनाती की जाए। विंटर कार्निवाल और सेलिब्रिटी कार्यक्रमों के दौरान डबल बैरिकेडिंग, लेयरवाइज सुरक्षा और सघन भीड़ नियंत्रण व्यवस्था लागू करने, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और खुफिया इकाइयों को अलर्ट मोड में रहकर सभी कार्यक्रम स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रभावी जांच करने, फायर यूनिट को भी तैयार रहने, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भोजन व ठहराव की व्यवस्था तथा पर्यटकों से शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

गोष्ठी में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उक्रांद ने किया उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बड़ोनी को जयंती पर किया याद

663075895c5a7913669a2b7cd973449c 89362701नैनीताल। उत्तराखंड क्रांति दल की नैनीताल इकाई ने बुधवार को नैनीताल नगर कार्यालय में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बड़ोनी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बड़ोनी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। केसी उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने बड़ोनी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे गांधीवादी विचारधारा के अनुयायी थे और समाज के लिए समर्पित राजनीति में विश्वास रखते थे।

उनका मानना था कि राजनीति में पद से नहीं, बल्कि समाज की भलाई और जनता की लड़ाई लड़ने से वास्तविक प्रतिष्ठा मिलती है। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में बड़ोनी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उन्हीं के मूल्यों, सिद्धांतों और आदर्शों के कारण राज्य आंदोलन अपने लक्ष्य तक पहुंच सका। उन्होंने हाल ही में नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में मूल निवासियों की जमीनों पर अतिक्रमण का मामला उठाते हुए शासन-प्रशासन की चुप्पी को चिंताजनक बताया और कहा कि उक्रांद अब चुप नहीं बैठेगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में पौष माह के प्रथम रविवार से ही हो गई होली की शुरुवात, श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में हुआ निर्वाण की होली का पारंपरिक शुभारंभ

उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और बढ़ती बेरोजगारी पर भी चिंता जताई। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश पांडे, लीलाधर फुलारा, मनोज साह और सज्जन साह ने भी संबोधित किया। संचालन मदन सिंह बगड़वाल ने किया। इस अवसर पर धीरेन्द्र बिष्ट, चंद्र प्रकाश साह, संजय गुप्ता, नंदन सिंह, खीमराज बिष्ट, लीला बोरा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग पर नगर कांग्रेस ने किया पुतला दहन

4eeb811662e2b99f3f2cd71d1a787d0f 563786064नैनीताल। प्रदेश एवं जिला कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में बुधवार को उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय दिलाने की मांग को लेकर भाजपा के राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम का चीना बाबा मंदिर चौराहा मल्लीताल में पुतला दहन किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड के कथित वीआईपी के रूप में दुष्यंत गौतम और भाजपा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ का नाम साक्ष्यों सहित सामने रखा गया है।

उन्होंने कहा कि “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” का नारा देने वाली पार्टी के लिए यह बेहद शर्मनाक है कि एक ओर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने नैतिकता के आधार पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जबकि दुष्यंत गौतम अब भी अपने पद पर बने हुए हैं, जो राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने एक स्वर में अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की अपील की।

पुतला दहन करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, डॉ. महेंद्र पाल, संजय कुमार, मुकेश जोशी, सचिन नेगी, प्रशांत जोशी, खष्टी बिष्ट, मुन्नी तिवारी, सुनीता आर्य, लता तरुण, आशा भट्ट, देवकी देवी, पूर्व गोपाल बिष्ट, जिशांत कुमार, हिमांशु पांडे, जीनू पांडे, अंकित चंद्रा, सुरेश चंद्रा, वीरेंद्र बिष्ट, मनमोहन सिंह कनवाल, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, कमल जोशी, अमन महिंद्रा, सचिन आर्य, प्रमोद कुमार, ललित चनियाल, आयुष कुमार, भावेश नेगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

Tags (Nainital News 24 December 2025) : 

Nainital News 24 December 2025, Nainital Arms License Cancellation, Uttarakhand District Magistrate Action, Illegal Firing Case Dehradun, Arms Act 1959 India News, Public Safety Administration Uttarakhand, DM Strict Action News, Crime Control In Uttarakhand, Hindi Local News Nainital, Weapon Misuse Case India, Law And Order Uttarakhand, District Administration Decision, Firearm License Rules India, Uttarakhand Crime News Hindi, Dehradun Police Report Case, Government Action On Illegal Firing, #NainitalNews #UttarakhandAdministration #ArmsLicenseCancelled #PublicSafetyIndia #HindiNews  

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :