अल्मोड़ा में भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, सात यात्रियों की मृत्यु, कई घायल

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 30 दिसंबर 2025 (Uttarakhand-Bhikiyasain Accident)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत भिकियासैंण तहसील क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। विनायक के पास सैलापानी बैंड के समीप रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में अब तक सात यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण, पुलिस, प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। दुर्घटना का प्रारम्भिक कारण हैंडल का फेल होना बताया जा रहा है। देखें संबंधित वीडिओ :

रामनगर जा रही बस सैलापानी बैंड पर खाई में गिरी-द्वाराहाट से रामनगर के लिए रवाना हुई थी बस

(Uttarakhand-Bhikiyasain Accident)प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी, जिसका पंजीकरण संख्या यूके 07 पीए 4025 बताई जा रही है। यह बस द्वाराहाट के नोबाड़ा क्षेत्र से सुबह लगभग साढ़े छह बजे रामनगर के लिए रवाना हुई थी। बस में उस समय 19 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पूर्वाह्न करीब आठ बजे जब बस भिकियासैंण तहसील क्षेत्र अंतर्गत विनायक के पास सैलापानी बैंड पर पहुंची, तभी अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। देखें संबंधित वीडिओ :

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई भयावह स्थिति

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बस के खाई में गिरने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। खाई की गहराई अधिक होने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री मलबे में फंस गए, जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सात यात्रियों की मृत्यु, घायलों का उपचार जारी-मौके पर ही छह की मृत्यु, एक ने चिकित्सालय में तोड़ा दम

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान पांच शवों को खाई से बाहर निकाला गया, जबकि एक अन्य मृतक की पुष्टि बाद में हुई। इसके अलावा एक गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। इस प्रकार मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। प्रशासन द्वारा मृतकों की पहचान और उनके पते की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया की जा रही है।

मृतकों के नाम : 

01-गोविन्द बल्लभ पुत्र कुलमणी मठपाल उम्र 80 वर्ष निवासी जमोली
02- पार्वती देवी पत्नी गोविन्द बल्लभ उम्र 75 वर्ष निवासी जमोली
03 सूबेदार नन्दन सिंह पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी उम्र 65 निवासी जमोली
04- तारा देवी पत्नी महेश चन्द्र उम्र 50 वर्ष निवासी बाली पटवारी क्षेत्र
05- गणेश पुत्र भीमबहादुर उम्र 25 वर्ष
06- उमेश पुत्र नामालुम उम्र 25 वर्ष
07- गोविदीं देवी पत्नी हरी सिंह निवासी उम्र 58 वर्ष निवासी घुघुती तहसील द्वाराहाट 

यह भी पढ़ें :  बर्फबारी बनी यातायात के लिए खतरा : नैनीताल–पंगोट मार्ग पर खाई में गिरी पर्यटक की कार, एयरबैग से बची जान

घायलों के नाम : 

01-नन्द वर्ष पुत्र सदानंद उम्र 50 वर्ष निवासी नौबादा

02-राकेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद उम्र 55 वर्ष निवासी जीआईसी द्वाराहाट

03-नन्दी देवी पत्नी देवेन्द्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी नौबादा

04-हन्सी सती पत्नी रमेश चन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी सिंगोली

05-मोहित सती उम्र 16 वर्ष निवासी नौघर

06-बुद्धीबल्लभ भगत उम्र 58 वर्ष निवासी अमोली

07-हरीश चन्द्र उम्र 62 वर्ष निवासी पाली

08-भूपेन्द्र सिंह अधिकारी उम्र 64 वर्ष निवासी जमोली

09-जितेन्द्र रेखाडी उम्र 37 वर्ष निवासी विनायक

10-नवीन चन्द्र पुत्र दुर्गादत्त तिवाडी उम्र 55 वर्ष ड्राईवर

11-हिमाशुं पालीवाल पुत्र महेश चन्द्र पालीवाल उम्र 17 वर्ष

12- प्रकाशचन्द्र पुत्र रामदत्त आयु 43 वर्ष निवासी चचरौती स्यालदे

घायलों को प्राथमिक व उच्च चिकित्सा सुविधा

दुर्घटना में घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में संदर्भित किया गया है। प्रशासन का कहना है कि सभी घायलों को त्वरित और समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

आपदा प्रबंधन व स्थानीय लोगों की भूमिका

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खाई की गहराई और दुर्गम स्थल होने के कारण रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन युद्धस्तर पर कार्य जारी रखा गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल हाई कोर्ट ने वर्कचार्ज कर्मचारियों की पेंशन पर रोक के आदेश को रोका, दस हजार परिवारों को मिली राहत

दुर्घटना के कारणों की जांच

प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर सड़क की स्थिति और वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है। चालक और परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिनसे भी पूछताछ की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

Imageइस हृदयविदारक घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हरसंभव और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे स्वयं पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं।

यह दुर्घटना एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा, परिवहन व्यवस्था और आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Uttarakhand-Bhikiyasain Accident) :

Uttarakhand-Bhikiyasain Accident, Almora Bus Accident News, Bageshwar Vinayak Road Accident, Bhikiyasain Bus Crash Update, Uttarakhand Hill Road Accident, Passenger Bus Fell Into Gorge, Road Safety In Hills India, Uttarakhand Disaster News, KMOU Bus Accident Report, Latest Almora News, Hindi News Uttarakhand, Google Discover Uttarakhand News, Mountain Road Safety Issues, Emergency Response Uttarakhand, Transport Safety India, Breaking News Almora,, #UttarakhandNews #AlmoraNews #BusAccident #HindiNews #RoadSafety #HillRoadAccident #DisasterNews

Leave a Reply