Advocates Adhivakta Caricature Photo
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 15 मई 2025 (Appointment and Promotion of 15 law Officers in)उत्तराखंड सरकार ने उच्च न्यायालय में विधि अधिकारियों की नियुक्ति और उच्चीकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्यपाल ने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में राज्य विधि अधिकारियों की नियुक्ति व पदावधि के लिए सामान्य अनुदेश, 2016 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने वाले पूर्व आबद्ध अधिवक्ताओं को उच्चीकृत करने और नए अधिवक्ताओं को आबद्ध करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह कदम उत्तराखंड के विधिक प्रतिनिधित्व को सशक्त करने और न्यायिक प्रक्रियाओं को सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

उच्चीकृत और नव नियुक्त विधि अधिकारियों की सूची

e354734bcacd27b7626793b259f2d60a 1214230492राज्यपाल ने पांच पूर्व आबद्ध विधि अधिकारियों को उच्चीकृत पदों पर तत्काल प्रभाव से अग्रेतर आदेश तक आबद्ध करने की स्वीकृति दी है। पुष्पा भट्ट को उप महाधिवक्ता से अपर महाधिवक्ता, बीएस परिहार और विश्वदीपक विसैन को स्थायी अधिवक्ता से अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता, प्रमोद तिवारी को ब्रीफ होल्डर (आपराधिक) से सहायक शासकीय अधिवक्ता और एसएस चौधरी को ब्रीफ होल्डर (सिविल) से स्थायी अधिवक्ता के पद पर उच्चीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुष्पा भट्ट सांसद अजय भट्ट की धर्म पत्नी हैं। 

इसके अतिरिक्त, दस नए अधिवक्ताओं को विभिन्न पदों पर आबद्ध किया गया है, जिनमें राहुल वर्मा को अपर महाधिवक्ता, बास्वानंद गौलखी को उप महाधिवक्ता, तुमुल नैनवाल, दिनेश चौहान और नंदन सिंह कन्याल को सहायक शासकीय अधिवक्ता, एनके पपनोई को स्थायी अधिवक्ता, विजय खंडूरी और चित्रार्थ कांडपाल को ब्रीफ होल्डर (आपराधिक), तथा चंद्र शेखर जोशी और तरुण मोहन को ब्रीफ होल्डर (सिविल) के पद पर नियुक्त किया गया है।

आबद्धता की शर्तें और विधिक जिम्मेदारियां (Appointment and Promotion of 15 law Officers in)

यह आबद्धता व्यावसायिक आधार पर की गई है और इसे सिविल सेवा की नियुक्ति नहीं माना जाएगा। राज्य सरकार इसे बिना पूर्व सूचना और कारण बताए किसी भी समय समाप्त कर सकती है। आबद्ध अधिवक्ता भी लिखित सूचना देकर अपनी आबद्धता समाप्त कर सकते हैं।

शर्तों के अनुसार, ये अधिवक्ता उत्तराखंड राज्य के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में अन्य व्यक्ति या संस्था की ओर से पैरवी नहीं करेंगे और न ही राज्य के विरुद्ध विधिक परामर्श देंगे। इन्हें विधि परामर्शी निदेशिका के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करना होगा। माना जा रहा है कि यह कदम उत्तराखंड के विधिक ढांचे को मजबूत करेगा, बशर्ते अधिवक्ता अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। (Appointment and Promotion of 15 law Officers in)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Appointment and Promotion of 15 law Officers in, Nainital News, Uttarakhand News, High Court News, Court News, Appointments of Law Officers, Big news, Approval for appointment and promotion of 15 law officers in Uttarakhand High Court, Uttarakhand High Court, Legal Officers Appointment, State Government Advocates, Pushpa Bhatt, Rahul Verma, Additional Advocate General, Permanent Counsel, Legal Framework, Judicial Representation, Dehradun News, State Legal Services, Advocate Promotions, Professional Engagement, Legal Accountability, Uttarakhand Judiciary, Government Counsel, High Court Proceedings, Legal Reforms,)

यह भी पढ़ें :  पति प्रताड़ित करता था तो कैसे साथ गुजार दिए 11 साल ? न्यायालय ने आरोपित फौजी पति को किया दहेज उत्पीड़न के आरोपों से दोषमुक्त....

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed