December 23, 2025

नैनीताल के हैरान करने वाले बहुचर्चित-नवजात बच्ची के बर्फबारी के बीच नाले में फेंके जाने के मामले में आ गया फैसला

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-नाबालिग मां से उसके जीजा के अवैध संबंधों से पैदा हुई थी बच्ची, नाबालिग ने अपने चचेरे भाई को इस मामले में झूठा फंसाया, जिसने आत्महत्या कर ली थी

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 मई 2024 (Court order in shocking case of Nainital)। नैनीताल में एक बहुचर्चित मामले में व्यक्ति के अपनी 15 वर्षीय नाबालिग साली के साथ अवैध संबंध थे। उससे नाबालिग साली ने बच्ची पैदा की और बच्ची को पैदा होते ही बर्फबारी के बीच नाली में फेंक दिया और बात खुलने पर जीजा की जगह अपने चचेरे भाई को झूठा फंसा दिया। अब इस मामले में विशेष न्यायाधीश-पॉक्सो अधिनियम नंदन सिंह की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपित जीजा को 20 साल की सजा सुनाई है और 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

Court order in shocking case of Nainital, Nabalig Garbhwati, Garibi-Majburi, Navjat, Bachchi ki Hatya,शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में 6 फरवरी 2020 को सर्दियों के दिनों में जबकि बर्फ पड़ी हुई थी, नाली में एक नवजात बच्ची मिली थी। उसे पहले बीडी पांडे और फिर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इससे नवजात की जान बच गई।

इस मामले में पुलिस ने नवजात के फेंक जाने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की। इस बीच बच्ची को जन्म देने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी की हालत बिगड़ी तो उसे हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस की जांच में डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किशोरी ने कबूल किया कि नाली में फेंकी बच्ची उसी की है।

रिपोर्ट में जीजा निकला नवजात का पिता (Court order in shocking case of Nainital)

पुलिस की जांच में किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि बच्ची का पिता उसका 17 वर्षीय चचेरा भाई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित किशोर के खिलाफ मल्लीताल थाने में अभियोग दर्ज किया और आरोपित किशोर को हिरासत में लेते हुए बाल सुधार गृह भेजा। इस दौरान किशोर बाल सुधार गृह से छूटकर आया तो 17 अप्रैल को उसने घर के पास ही पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। (Court order in shocking case of Nainital)

यह भी पढ़ें :  सूखे दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ की आहट के साथ पहाड़ों पर गुनगुनी धूप-तराई में कोहरा, विशेषज्ञों से समझिए पहाड़ों तक झांकने लगे 'स्मॉग' और 'फॉग' का पूरा विज्ञान

अलबत्ता मृत्यु से पहले किशोर और नवजात बच्ची के रक्त का नमूना लेकर भेज दिया गया था। उसकी मृत्यु के बाद रिपोर्ट आई तो आरोपित किशोर बच्ची का जैविक पिता नहीं पाया गया। इसके बाद किशोर के पिता ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर दुबारा जांच की मांग की। साथ ही बताया कि पीड़िता के घर उसके जीजा का आना-जाना था। (Court order in shocking case of Nainital)

किशोरी ने जीजा से संबंध को स्वीकारा (Court order in shocking case of Nainital)

इसके बाद जीजा के रक्त का नमूना भी जांच के लिये एफएसएल भेजा गया। एफएसएल रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि जीजा ही नवजात बच्ची का जैविक पिता है। इसके बाद किशोरी ने भी माना कि उसके अपने सगे जीजा के साथ अवैध संबंध थे। पूरे मामले में अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने न्यायालय में 10 गवाह पेश किए। इस पर न्यायालय ने फोरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपित जीजा को दोषी पाते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। (Court order in shocking case of Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Court order in shocking case of Nainital)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :