जिला बार संघ के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व उपसचिव पदों पर सीधा मुकाबला तय, नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का हुआ शुभारंभ

जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व उपसचिव पदों पर सीधा मुकाबला तय
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जून, 2024 (Distt Bar Association Election-Advocate chamber)। जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव में नामांकन एवं नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व उपसचिव पदों पर दो-दो प्रत्याशी रह गये हैं। यानी इन सभी पदों पर सीधा मुकाबला तय हो गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह व उप-चुनाव अधिकारी दीपक रुवाली ने बताया कि अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर मनीष मोहन जोशी ने, उपाध्यक्ष पद पर तारा आर्या, सचिव पद पर पंकज कुमार व संजय सुयाल, उपसचिव पद पर मनीष कांडपाल व अर्चित गुप्ता तथा सदस्य पद पर प्रीति साह, मंजू कोटलिया, स्वाति परिहार, जमीर अहमद व यशपाल आर्या ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।
प्रपत्रों की जांच के बाद सभी नामांकन सही पाए गए। वहीं पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर कंसल के नामांकन पत्र लेने के बाद नामांकन पत्र जमा नहीं किया। इस प्रकार अब अध्यक्ष पद पर मुख्य मुकाबला ओंकार गोस्वामी व मनीष मोहन जोशी के बीच ही रह गया है। इस दौरान राजेन्द्र बोरा, अनिल कुमार व गौरव भट्ट भी मौजूद रहे।
कमिश्नरी में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का हुआ शुभारंभ (Distt Bar Association Election-Advocate chamber)
नैनीताल। कमिश्नरी में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का शुभारंभ शुक्रवार को कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पहले जिला बार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने आयुक्त व जिला जज सहित न्यायिक अधिकारियों का स्वागत करते हुवे कहा कि उनके सहयोग से ही यह कक्ष निर्माण संभव हो पाया है। उन्होंने आयुक्त से महिला अधिवक्ताओं के लिए एक अन्य कक्ष की मांग भी की।
इस अवसर पर प्रथम अपर जिला जज राहुल गर्ग, प्रदीप परगाई, भानू प्रताप मौनी, दीपक दानू, खुर्शीद हुसैन, सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरण आर्या, जीतेंद्र बंगारी, शरत चंद्र साह, सुशील कुमार शर्मा, राजेंद्र पाठक, नीरज साह, बहादुर पाल, ओंकार गोस्वामी, राजेश चंदोला, ज्योति प्रकाश, दीपक रुवाली, संजय बिष्ट, राम सिंह रौतेला, भगवत प्रसाद, अनिल हर्नवाल, कैलाश बल्यूटिया, देवेंद्र मुनगली, फैजल शाह, सोहन तिवारी, शिवांशु जोशी, देवेंद्र मनराल, तरुण चंद्रा, मुकेश चंद्र, गंगा सिंह बोहरा, मुकेश रंजन, मनीष कांडपाल, गौरव भट्ट, निर्मल, नीरज, नितिन सूर्या, राजन बोरा, अजीम अहमद, संतोष आगरी, नीरज गोस्वामी, उमेश कांडपाल, मंजू कोटलिया, हेमा शर्मा, पूजा साह व स्वाति परिहार आदि मौजूद रहे। (Distt Bar Association Election-Advocate chamber)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Distt Bar Association Election-Advocate chamber, District Bar Association Elections, District Bar Association, Advocate chamber, Advocate chamber Inauguration)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।