नवीन समाचार, नैनीताल, 12 फरवरी 2024 (First woman Chief Justice of UK HC Ritu Bahri)। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के लिये सोमवार को दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। आज यहां पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी (First woman Chief Justice of UK HC Ritu Bahri) ने ‘फुल कोर्ट रिफरेंस’ के साथ कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गत दिवस देहरादून स्थित राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह ने उन्हें शपथ ग्रहण करायी थी।
पहली महिला मुख्य सचिव के मुख्य न्यायाधीश भी महिला होना सुखद (First woman Chief Justice of UK HC Ritu Bahri)
इस अवसर पर निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकार, हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत व रजिस्ट्रार जर्नल आशीष नैथानी आदि ने राज्य की पहली मुख्य न्यायाधीश का औपचारिक स्वागत किया। बार के अध्यक्ष रावत ने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण का दौर है। राज्य में पहली महिला मुख्य सचिव के साथ नैनीताल की जिलाधिकारी भी महिला हैं। अब मुख्य न्यायाधीश भी महिला होना सुखद है।
खुले दिमाग से काम करेंगी (First woman Chief Justice of UK HC Ritu Bahri)
इस अवसर पर न्यायमूर्ति बाहरी ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अधिवक्ताओं को साथ लेकर खुले दिमाग से काम करेंगी। युवा अधिवक्ताओं के नए सुझावों के साथ अनुभवी अधिवक्ताओं के अनुभव भी लिये जाएंगे। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले पर्वतीय क्षेत्रों में जरूरतमंदों को सरलता से न्याय सुलभ कराने के तरीकों पर विचार करेंगी। (First woman Chief Justice of UK HC Ritu Bahri)
इस अवसर पर न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा के साथ पूर्व न्यायाधीश यूसी ध्यानी, आलोक सिंह, बीएस वर्मा, राजेश टंडन, सीएससी चंद्रशेखर रावत, वरिष्ठ न्यायाधीश अवतार रावत, देवेंद्र पाटनी, सैय्यद नदीम मून, डीआईजी योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रह्लाद मीणा एवं एसडीएम प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। (First woman Chief Justice of UK HC Ritu Bahri)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।