December 25, 2025

हाईकोर्ट के जू रोड पर टोल टैक्स वसूली को लेकर बड़े निर्देश

0
(UK High Court Stays Increase in Liquor Prices) (UK High Court Bar Association Election Schedule) (One Husband-Two Wifes of same Name-High Court) (High Court Directs to Reopen Slaughter House)(Government Claims No Shortage of Doctors in UK) High Court Order on Marriage After Rape of Minor (Supreme Court overturned UK High Courts Decision) (Muslim Girl Married with Hindu Boy High Court) (Controversy Over Tampering of Ballot in Nainital) (High Court Sought Record of Results-Achievments) (Prohibitory Orders outside Nainital High Court) (Supreme Court Stay Uttarakhand High Courts Order (Election Commission Reached High Court for Voter (Vigilance Trap vs Pre-Investigation-HC Debates (800 Cr Scam-No Registration-No Trace-High Court (Land Scam in Haldwani-High Court Demands Answers (Nazul-railway-Forest department land being Sold) (Panchayat Polls Stayed-Next Hearing For June 25 (Ban on Three-Tier Panchayat Elections Continues) (High Court Stayed Ban on Kllegal mining in Kanda) (Divorced Woman Mother of Children-Love Married)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जुलाई 2025 (High Court gave strict instructions to Palika)नैनीताल जनपद में जू यानी चिड़ियाघर रोड पर चुंगी वसूली व नगर पालिका तथा कैंट बोर्ड के बीच विवाद के मामले पर उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने गुरुवार को महत्त्वपूर्ण आदेश पारित किए।

(High Court gave strict instructions to Palikaमुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खण्डपीठ ने सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी, कैंट बोर्ड यानी छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि जू रोड से भवाली रोड को जोड़ने वाले मार्ग को खोलने के संबंध में संयुक्त बैठक आयोजित कर समाधान निकालें, और उसकी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करें।

पार्किंग निर्माण के लिए नया प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश

खंडपीठ ने अशोक सिनेमा हॉल परिसर में प्रस्तावित पार्किंग निर्माण हेतु नगर पालिका को एक सप्ताह के भीतर नया प्रस्ताव जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं। साथ ही पालिका के आय-व्यय की पारदर्शिता हेतु जिला लेखा परीक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारी से समय-समय पर ऑडिट कराए जाने का आदेश भी पारित किया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि पालिका की कुल आय व व्यय कितनी है।

चुंगी विवाद सुलझाने को अधिकारियों की बैठक के निर्देश (High Court gave strict instructions to Palika)

चुंगी वसूली के विवाद को लेकर न्यायालय ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पालिका व कैंट बोर्ड के अधिकारियों की बैठक कर इस मुद्दे को सुलझाया जाए। मामले की सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी व कैंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पक्ष रखा।

गौरतलब है कि यह विवाद जू रोड पर टोल टैक्स वसूली को लेकर है, जहां पालिका द्वारा चुंगी वसूली की जाती है, जबकि कैंट बोर्ड दावा करता है कि भूमि उनकी है और उसे भी राजस्व का हिस्सा मिलना चाहिए। पालिका की ओर से यह भी तर्क दिया गया कि उसके आय के सीमित साधन हैं, और टैक्स वसूली उसकी वित्तीय आवश्यकता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (High Court gave strict instructions to Palika, Nainital High Court Order, Zoo Road Tax Dispute, Nainital Cantonment Board, Municipal Board Nainital)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :