‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 18, 2025

जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव की आम सभा में प्रत्याशियों ने लगायी वादों की झड़ी, ‘उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

Advocates Adhivakta Caricature Photo

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मार्च 2025 (Election of District Bar Association Nainital) जिला बार संघ नैनीताल के आगामी बुधवार को प्रस्तावित चुनाव की प्रक्रिया के तहत सोमवार को अधिवक्ताओं की आम सभा आयोजित हुई। आम सभा में प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के लिए वादों की झड़ी लगा दी। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित कुल चार पदों के लिए सीधा मुकाबला तय है।

(Election of District Bar Association Nainital)
अधिवक्ताओं की आम सभा को संबोधित करती एक अध्यक्ष पद की प्रत्याशी।

बार सभागार में आयोजित आम सभा में अरुण बिष्ट, भगवत प्रसाद, पंकज चौहान, मंजू कोटलिया, शंकर चौहान, अब्दुल समीर, अनिल बिष्ट, दीपक रूवाली, दीपक पांडेय, जमीर अहमद आदि प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण, जूनियर अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था, मानदेय, सामूहिक बीमा व मेडिकल बीमा देने के वादे किए। कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा और वे हर परिस्थिति में उनके हित में कार्य करेंगे।

इसके अलावा, पेयजल, लाइब्रेरी, महिला अधिवक्ताओं के लिए शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी वादे किए गए। सभा के अंत में बार के लिपिक गौतम कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, बार संघ के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, हरिशंकर कंसल, मनीष मोहन जोशी, शरत साह, गिरीश खोलिया, राजेश चंदोला, डीएस मनराल, हरीश चंद्र पांडेय, अखिलेश साह, भरत भट्ट, अशोक मौलखी, संजय त्रिपाठी, कैलाश बल्यूटिया, नवीन पंत, बलवंत सिंह थलाल, नीलेश भट्ट, शिवांशु जोशी, रवि शंकर, तरुण चंद्रा, सुभाष जोशी, शैलेन्द्र सिंह, शारीक अली, नीरज गोस्वामी,

मुकेश कुमार, पंकज कुमार, दयाकिशन पोखरिया, राजेंद्र भैसोड़ा, दीपक दानु, प्रमोद तिवारी, यशपाल आर्या, जितेंद्र बंगारी, सुनील कुमार, उमेश कांडपाल, निखिल बिष्ट, दिग्विजय बिष्ट, अनिल कुमार, ललित रावत, चंद्रकांत बहुगुणा, गजेंद्र मेहरा, हरीश कुमार, मनीष कांडपाल, पुरन बिष्ट, मोहम्मद खुर्शीद, गौरव भट्ट, किरण आर्या, सरिता बिष्ट, जया आर्या, तारा आर्या, संध्या पंवार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय

कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार व गौरव का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इन पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया है।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन पर विस्तृत विचार-विमर्श (Election of District Bar Association Nainital)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी सभागार में सोमवार को ट्राई-इम्पैक्ट ग्लोबल और कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने शोध और अनुभव साझा किए।

(Election of District Bar Association Nainital)
कार्यशाला में शामिल प्रमुख लोग।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पीसी जोशी, कला संकायाध्यक्ष प्रो. रजनीश पांडे, संयोजक मनोज भट्ट और प्रो. ज्योति जोशी के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यशाला में स्वागत उद्बोधन में प्रो. ज्योति जोशी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन अब केवल चर्चा का विषय नहीं रहा, बल्कि एक वास्तविक संकट बन चुका है, जिसका प्रभाव उत्तराखंड में विशेष रूप से महिलाओं के दैनिक जीवन पर पड़ रहा है।

ट्राई-इम्पैक्ट ग्लोबल के प्रतिनिधि मनोज भट्ट ने बताया कि उनके संगठन ने उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन की 360 से अधिक सफल कहानियों का दस्तावेजीकरण किया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना इन अनुभवों को एक डिजिटल मानचित्र पर प्रदर्शित करने की है, जिससे यह मूल्यवान ज्ञान शोधार्थियों, नीति-निर्माताओं और उद्यमियों तक पहुंच सके।’

मुख्य वक्ता प्रो. पीसी जोशी ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा, ‘आज अमेरिका जैसे विकसित देश भी इस संकट से अछूते नहीं हैं।’ उन्होंने हिमालयी क्षेत्रों पर जलवायु परिवर्तन के विशेष प्रभावों का विश्लेषण करते हुए पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के समन्वय पर बल दिया।

कुलपति प्रो. डीएस रावत ने जलवायु अनुकूलन और सतत विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले छह व्यक्तियों – देवेन्द्र सिंह राठी, नेपाल सिंह कश्यप, कार्तिक पवार, आकांक्षा सिंह, नरेंद्र सिंह मेहरा और हिमांशु बिष्ट को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन का समाधान केवल नीतियों के माध्यम से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। हमें स्थानीय समुदायों को जागरूक करना होगा और उनके अनुभवों को वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ जोड़ना होगा।’ प्रो. रजनीश पांडे ने भी विचार रखे। संचालन संदीप चोपड़ा ने किया। (Election of District Bar Association Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Election of District Bar Association Nainital, Nainital News, District Bar Association Nainital Election, Election, Chunav, National Conference, Climate Change, general meeting of the election of District Bar Association Nainital, Candidates made a series of promises, one-day national seminar, Climate Adaptation in Uttarakhand,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page