हल्द्वानी: पुलिस कोतवाली में सास-बहु की तू तू-मैं मैं, जीजा-साले में हाथापाई….
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 मई 2024 (Haldwani-Sas-Bahu-Jija-Sala Fight in PoliceThana)। हल्द्वानी की पुलिस कोतवाली में सास-बहु के बीच तू तू-मैं मैं की जुबानी जंग जबकि जीजा-साले में हाथापाई होने की घटना सामने आयी है। बताया गया है कि मामला दंपति के बीच शादी के डेढ़ वर्ष के भीतर ही थाने तक पहुंच विवाद का है।
शनिवार को पुलिस थाने में पहुंचे पति-पत्नी की शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी। तभी सास-बहु में जुबानी भिड़ंत हो गई। बात इतनी बढ़ी कि जीजा-साले में हालापाई हो गई। किसी तरह पुलिस ने दोनों को अलग किया और कोतवाली में बिठा दिया। बाद में उनका चालान हुआ और हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था विवाह (Haldwani-Sas-Bahu-Jija-Sala Fight in PoliceThana)
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की खटीमा निवासी युवक से करीब डेड़ साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगे। बात इतनी बढ़ी कि विवाद पुलिस तक पहुंच गया।
इस पर दंपति ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। चौकी और थाने से होता हुआ मामला महिला हेल्पलाइन तक पहुंच गया। पहली कांउसिलिंग के बाद शनिवार को दंपति को दूसरी काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। महिला के साथ उसका भाई और युवक के साथ उसकी बुजुर्ग मां थी। हेल्पलाइन में काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्ष बाहर निकल रहे थे कि तभी सास-बहु में कहासुनी हो गई। (Haldwani-Sas-Bahu-Jija-Sala Fight in PoliceThana)
युवक ने अपनी मां को समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी पत्नी ने अपने पति का मोबाइल छीनने की कोशिश की। पति ने उसे रोका तो पत्नी का भाई बीच में आ गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों लोगों का शांति भंग की आशंका में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की संबंधित धाराओं में चालान किया गया है। (Haldwani-Sas-Bahu-Jija-Sala Fight in PoliceThana)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Sas-Bahu-Jija-Sala Fight in PoliceThana)