उत्तराखंड में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाने के बाद नया स्तन बनाया गया, मल्टी-सेंट्रिक्स ब्रेस्ट कैंसर में टोटल मैस्टेक्टमी से मिली सफलता

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 25 जनवरी 2026 (Breast Cancer Treatment)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Sri Mahant Indiresh Hospital, Dehradun) ने स्तन कैंसर उपचार (Breast cancer treatment) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। अस्पताल में मल्टी-सेंट्रिक्स ब्रेस्ट कैंसर (Multicentric Breast Cancer) से पीड़ित महिला का पूरा स्तन (Brest) हटाने के बाद उसी के शरीर की मांसपेशियों और त्वचा से नया स्तन बनाया गया। यह राज्य में अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है, जो जीवन-रक्षा के साथ महिला की जीवन-गुणवत्ता पर भी केंद्रित आधुनिक उपचार की दिशा को दर्शाता है।

जटिल सर्जरी और आधुनिक उपचार का संयोजन

Breast Cancer Treatment) स्तन कैंसर पीड़ित महिला का नया स्तन बनाया - Avikal Uttarakhandमेडिकल विज्ञान में इस स्थिति को मल्टी-सेंट्रिक्स ब्रेस्ट कैंसर कहा जाता है, जिसमें स्तन के अलग-अलग हिस्सों में एक से अधिक कैंसर ग्रंथियां विकसित हो जाती हैं। ऐसे मामलों में आंशिक सर्जरी संभव नहीं होती और टोटल मैस्टेक्टमी (Total Mastectomy) की आवश्यकता पड़ती है।

स्तन कैंसर पीड़ित महिला का नया स्तन बनाया - Avikal Uttarakhandइस प्रकरण में टोटल मैस्टेक्टमी के साथ आटोलागस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन (Autologous Whole Breast Reconstruction) किया गया, जिसमें मरीज के अपने शरीर के ऊतकों (Tissues) का उपयोग कर नया स्तन तैयार किया गया। लगभग पांच घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी में स्तन के आकार, संतुलन और प्राकृतिक बनावट को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया।

इस सर्जरी का नेतृत्व अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि मरीज के अपने ऊतकों से किए गए स्तन पुनर्निर्माण में इम्प्लांट से जुड़ी जटिलताओं की आशंका कम रहती है। इससे स्तन अधिक प्राकृतिक दिखाई देता है, संवेदनशीलता बेहतर रहती है और दीर्घकाल में सुरक्षित परिणाम मिलते हैं।

चिकित्सकों के अनुसार, आधुनिक स्तन कैंसर उपचार अब केवल जीवन रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला के आत्मविश्वास, मानसिक स्वास्थ्य और समग्र जीवन-गुणवत्ता को भी प्राथमिकता देता है। यह उपलब्धि राज्य में उन्नत कैंसर उपचार सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें :  25, 26 व 27 जनवरी के लिए नैनीताल से 3 बड़े समाचार

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Breast Cancer Treatment) :

Breast Cancer Treatment, Multicentric Breast Cancer Surgery Uttarakhand, Total Mastectomy With Reconstruction Dehradun, Breast Reconstruction Using Own Tissue India, Advanced Cancer Treatment Dehradun Hospital, Women Breast Cancer Surgery Uttarakhand, Autologous Breast Reconstruction Case India, Dehradun Medical Breakthrough 2026, Breast Cancer Treatment Quality Of Life, Uttarakhand First Breast Reconstruction Surgery, Hindi Health News Dehradun, #DehradunNews #UttarakhandHealth #BreastCancerTreatment #MedicalInnovation #CancerSurgery #WomenHealth #HindiNews

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड भाजपा का ‘मिशन 2027’: बेदाग छवि वाले चेहरों को आगे लाने के संकेत, संगठन में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज

Leave a Reply