January 8, 2026

शादी के 15 वर्ष बाद पति ने दूसरी महिला से संबंधों के कारण पत्नी को घर से निकाला, पति सहित ससुरालियों पर अभियोग दर्ज

0
mahila-Purush 2 Giraftar Pati-Patni premi Premila Arrested
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, काशीपुर, 6 जनवरी 2026 (Kashipur-Illicit Relations)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर नगर से एक पारिवारिक विवाद का गंभीर मामला सामने आया है, जहां शादी के 15 वर्ष बाद पति पर दूसरी महिला से संबंध बनाकर पत्नी को घर से निकालने और मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें घरेलू हिंसा, भरण-पोषण और बच्चों के भविष्य से जुड़े प्रश्न सामने आए हैं।

वैवाहिक जीवन से शुरू हुआ विवाद

2010 में हुआ था विवाह

(Kashipur-Illicit Relations) Nainital-Wife accused of murdering husband absco,काशीपुर के कटोराताल, कुर्मांचल कॉलोनी निवासी महिला ने महिला हेल्पलाइन में दी गई शिकायत में बताया कि उसका विवाह 19 मार्च 2010 को कूर्मांचल कॉलोनी निवासी युवक के साथ हुआ था। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें 14 वर्ष का एक पुत्र और 12 वर्ष की एक पुत्री शामिल हैं। प्रारंभिक वर्षों में पारिवारिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन कुछ वर्षों बाद स्थिति बदलने लगी।

2017 से दूसरी महिला से संबंध का आरोप

महिला के अनुसार वर्ष 2017 में उसका पति गड्डा कॉलोनी निवासी एक युवती के संपर्क में आया और बाद में उससे विवाह कर मुरादाबाद में रहने लगा। आरोप है कि इसी कारण पति ने धीरे-धीरे पत्नी और बच्चों से दूरी बना ली और अंततः उसे घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि दूसरी महिला के कारण उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह टूट गया।

खर्च मांगने पर मारपीट का आरोप

ससुराल पक्ष भी बना आरोपित

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने अपने और बच्चों के भरण-पोषण के लिए खर्च की मांग की, तो पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद महिला ने महिला हेल्पलाइन और पुलिस से संपर्क किया। उसका कहना है कि लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कारण उसका जीवन असुरक्षित हो गया था।

पुलिस कार्रवाई और जांच

पति सहित पांच लोगों पर अभियोग

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति सहित पांच ससुरालियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि महिला और बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी किस प्रकार तय की जाएगी और क्या महिला को किसी प्रकार की तत्काल सहायता की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें :  अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री धामी का स्पष्ट संदेश, माता-पिता की भावनाओं के अनुसार होगा अगला निर्णय

सामाजिक और मानवीय पहलू

बच्चों के भविष्य पर सवाल

इस मामले ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा किया है कि वैवाहिक विवादों में सबसे अधिक असर बच्चों पर क्यों पड़ता है। 14 वर्षीय पुत्र और 12 वर्षीय पुत्री के भविष्य को लेकर महिला ने गहरी चिंता जताई है। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मामलों में समय पर कानूनी और सामाजिक हस्तक्षेप आवश्यक होता है, ताकि पीड़ित महिला और बच्चों को सुरक्षा और न्याय मिल सके।

पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

यह भी पढ़ें :  नौकरियों के लिए अब जाति नहीं, मेरिट के आधार पर तय होगी जनरल कैटेगरी, सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट की

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Kashipur-Illicit Relations):

Kashipur-Illicit Relations, Kashipur Domestic Violence Case, Wife Thrown Out After 15 Years Marriage, Second Marriage Dispute Uttarakhand, Kashipur Police FIR News, Domestic Abuse Case Hindi News, Women Helpline Complaint Uttarakhand, Marital Dispute With Children, Crime Against Women Uttarakhand, Kashipur Family Dispute Case, Legal Action Against Husband Uttarakhand,, #UttarakhandNews #KashipurNews #DomesticViolence #HindiNews #CrimeNews

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :