गणतंत्र दिवस परेड में नैनीताल के एनसीसी कैडेटों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, कुमाऊँ विश्वविद्यालय और उत्तराखंड गौरवान्वित
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जनवरी 2026 (Nainital News 30 Jan 2026)। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड एवं कैंप–2026 में नैनीताल के 5 यूके नेवल एनसीसी के 18 कैडेटों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुमाऊँ विश्वविद्यालय और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। शिप मॉडलिंग कार्यक्रम में सीनियर कैडेट कैप्टेन निष्ठा जोशी और कैडेट तुषार पांडेय ने रक्षा मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, नौसेना प्रमुख, थलसेना प्रमुख और दिल्ली की मुख्यमंत्री को अपने मॉडल की विस्तृत जानकारी दी। इस पर निष्ठा जोशी को विशेष प्रशंसा स्वरूप पिन देकर सम्मानित किया गया।
इनके अतिरिक्त लीडिंग कैडेट करन सिंह राणा ने नेवल प्लाटून के गार्ड कमांडर के रूप में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, नौसेना प्रमुख, थलसेना प्रमुख और दिल्ली की मुख्यमंत्री को गार्ड प्रस्तुत किया तथा प्रधानमंत्री के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व किया। कैडेटों को राष्ट्रपति भवन के भ्रमण का अवसर भी मिला, जहां उन्होंने राष्ट्रपति से भेंट की। कैडेट भूमिका जलाल का चयन उत्तराखंड निदेशालय की झांकी के प्रतिनिधित्व के लिए हुआ, जबकि मनीष महरा, सुशांत सिंह राणा, हरविंदर सिंह, पायल भोज, दीपांजलि, गीतांजलि और पायल जलाल ने प्रधानमंत्री की रैली में प्रतिभाग किया।
एनसीसी अधिकारी प्रो. रीतेश साह ने इसे युवाओं के अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति का प्रमाण बताया। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. (मानद कर्नल) दीवान सिंह रावत, कमांडिंग अधिकारी कैप्टन मृदुल साह, कार्यकारी अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल महास, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. संजय पंत ने कैडेटों को बधाई दी।
18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का आंदोलन तेज, डीएसबी परिसर और एनसीसी कार्यालय में गेट मीटिंग
नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल के तत्वावधान में प्रथम चरण के अंतिम दिनों में आंदोलन को तेज करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर और एनसीसी कार्यालय में गेट मीटिंग कर सरकार से कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की गई और हीला हवाली पर रोष व्यक्त किया गया।
परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों और विकास भवन भीमताल में गेट मीटिंग के बाद नैनीताल नगर में आंदोलन को पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ाया गया। कुमाऊँ विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नंदा बल्लभ पालीवाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें पूर्णतः न्यायोचित हैं और सरकार को तत्काल सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए। वहीं एनसीसी कार्यालय नैनीताल में हुई गेट मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार बेग ने कहा कि दो सप्ताह से आंदोलन के बावजूद सरकार की उदासीनता से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। दोनों गेट मीटिंग में बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे और आंदोलन को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया।
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जल जीवन मिशन की गड़बड़ी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और निराश्रित पशुओं के मुद्दे उठे
हल्द्वानी। गुरुवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल की अध्यक्षता में हुई जिला पंचायत नैनीताल की बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में गड़बड़ी, ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव तथा निराश्रित पशुओं की समस्या प्रमुखता से उठाई गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2026–27 की विकास योजनाओं पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने बताया कि कई क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के बावजूद घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। पर्वतीय क्षेत्रों में पीएचसी और सीएचसी में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और 108 एंबुलेंस सुविधा न होने की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी को रामगढ़, धारी, ओखलकांडा और बेतालघाट में प्रतिमाह शिविर लगाने और बाहर की दवाएं लिखने पर रोक की निगरानी के निर्देश दिए गए।
निराश्रित पशुओं को लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद की गौशालाओं में क्षमता से अधिक 3100 गोवंश हैं और मालधनचौड़ रामनगर में नई गौशाला के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। सदस्यों ने जंगली जानवरों से फसल और जानमाल के नुकसान पर वन विभाग से फेंसिंग और नियमित गश्त की मांग की। बैठक में सड़कों की मरम्मत, कूड़ा निस्तारण और आंतरिक मार्गों की सफाई के भी निर्देश दिए गए। बैठक में उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट, केडी रूवाली, मंजू नेगी सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
नैनीताल। डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में राष्ट्रीय ई-गवर्नेस प्रभाग राष्ट्रीय ई गवर्नेस प्रभाग इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी के महानिदेशक बीपी पाण्डेय ने किया। उद्घाटन सत्र में संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार, उप निदेशक वीके सिंह और कार्यक्रम निदेशक विकास के नायक उपस्थित रहे। देश के विभिन्न राज्यों और विभागों से 30 अधिकारी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मूल अवधारणाएं, स्मार्ट और उत्तरदायी शासन में इसकी भूमिका, सुदृढ़ अवसंरचना, जेनरेटिव एआई, जोखिम न्यूनीकरण और जिम्मेदार एआई के क्रियान्वयन से जुड़े विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महानिदेशक ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता से शासकीय सेवाएं अधिक पारदर्शी, दक्ष और नागरिक केंद्रित बन सकती हैं तथा अधिकारियों को अपने विभागों में इसके उपयोग के क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए। यह कार्यक्रम शासन में नवाचार और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Nainital News 30 Jan 2026) :
Nainital News 30 Jan 2026, Outstanding performance by NCC cadets in the Republic Day parade, protest by the State Employees Joint Council, District Panchayat Board meeting, Training on e-governance through artificial intelligence. Republic Day Parade Nainital NCC Cadets Achievement, Kumaun University NCC National Recognition, Uttarakhand Government Employees Protest 18 Point Demands, Nainital District Panchayat Board Meeting Issues, Jal Jeevan Mission Irregularities Uttarakhand, Rural Healthcare Infrastructure Nainital District, Stray Cattle Management Uttarakhand Panchayat, AI Based E Governance Training Uttarakhand Administration Academy, Digital Governance Capacity Building India, Uttarakhand Governance And Public Policy News, #UttarakhandNews #NainitalNews #RepublicDayParade #NCCCAdets #KumaunUniversity #GovernmentEmployeesProtest #DistrictPanchayat #JalJeevanMission #HealthcareInUttarakhand #EgovernanceIndia #ArtificialIntelligenceGovernance













3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।