2020 के चयनित 38 सहायक अध्यापकों को मिली दुर्गम के विद्यालयों में तैनाती
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जून, 2024 (38 selected assistant teachers got posting)। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वर्ष 2020 की विज्ञप्ति के अंर्तगत एलटी संवर्ग की सहायक अध्यापक में चयनित 38 अभ्यर्थियों की शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल के सभागार में काउंसिलिंग आयोजित की गयी। बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियो को दुर्गम के विद्यालयों में तैनाती दी जायेगी।
(38 selected assistant teachers got posting)
कुमाऊँ मंडल के अपर निदेशक-माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास के निर्देशन में चयनित अभ्यर्थियो के मूल शैक्षिक अभिलेखो की जॉच की गयी। श्री व्यास ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 2020 की विज्ञप्ति के क्रम में हिंदी विषय में 6, अंग्रेजी में 8, गणित में 5, विज्ञान में 14 तथा संस्कृत में 6 यानी कुल 38 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में आमंत्रित किया गया।
इनमें से हिन्दी के 1 अभ्यर्थी को छोड़कर शेष 38 अभ्यर्थी शामिल रहे। काउंसिलिंग की प्रक्रिया में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट, निधि रावत, राजेंद्र अधिकारी, जगमोहन रौतेला, राकेश बिष्ट व अनुपम दुबे आदि मौजूद रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (38 selected assistant teachers got posting, Shikshak Bharti, Assistant Teacher, Assistant Teachers of 2020 got posting in remote schools, Remote Schools, Durgam, Sugam)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।