कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. कमल किशोर पांडे होंगे नये उच्च शिक्षा निदेशक

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अप्रैल 2025 (Dr Kamal Pandey New Director of Higher Education) कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. कमल किशोर पांडे नये उच्च शिक्षा निदेशक होंगे। उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर डॉ. पांडे को उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक पद पर नियमित रूप से प्रोन्नति दी है।

4d9823cf9482d10ba86c46965fe60a37 1281158465वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में प्राचार्य के रूप में कार्यरत डॉ. पांडे 15 से अधिक वर्षों तक प्रोफेसर के रूप में सहित विगत 43 वर्षों से शिक्षण क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे जैव प्रौद्योगिकी एवं संबद्ध विज्ञान विभाग के संस्थापक अध्यक्ष, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव, उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग में उपनिदेशक, तथा विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्य रहे हैं। कुलसचिव के रूप में उनके प्रयास से कुमाऊं विश्वविद्यालय को राज्य स्तर पर नेट के समकक्ष यू-सेट परीक्षा के संचालन की अधिकृत मान्यता प्राप्त हुई।

इतने पुरस्कारों से पुरस्कृत हैं नये उच्च शिक्षा निदेशक (Dr Kamal Pandey New Director of Higher Education)

उन्हें उनकी शैक्षिक व प्रशासनिक उपलब्धियों के लिए उत्तराखंड विज्ञान पुरोधा सम्मान (2024), मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार (2021), देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान (2022), डॉ. भक्तिदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार (2021), प्राचार्य ऑफ द ईयर (2021), शिक्षक आइकन पुरस्कार (2021), प्रताप भैया स्मृति पुरस्कार (2020) तथा भारत के शीर्ष 50 शिक्षाविदों में स्थान (2019) जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

डॉ. पांडे ने कुमाऊं विश्वविद्यालय, डीआरडीओ, आईआईटी दिल्ली, पंतनगर जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, यू-कॉस्ट, नासी, फुलब्राइट, विज्ञान भारती, आईईईई और नोबेल फाउंडेशन (स्टॉकहोम) सहित अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ शैक्षणिक व शोध गतिविधियों का संचालन भी किया है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ उटा की ओर से डॉ. ललित तिवारी, डॉ. नीलू, डॉ. दीपक, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, अनिल बिष्ट, पैनी जोशी, उमंग सैनी, दीपिका पंत, रितेश साह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 

यह भी पढ़ें :  50 वर्षीय माँ और 26 वर्षीय बेटा लाखों की हेरोइन की साथ गिरफ्तार

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Higher Education Director Uttarakhand, Kamal K Pandey, Uttarakhand Education News, Promotion In Higher Education, Director Higher Education Appointment, Uttarakhand Government Orders, Uttarakhand Education Department, Nainital News, Kumaun University, Educational Administration India, Eminent Academician India, Academic Promotions India, College Principal Uttarakhand, Government College Bajpur, Notable Educators India, Academic Leadership India, Director Appointment News, Education Awards India, Research And Innovation India, Indian Education System,)