उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं–12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कीं, 16 जनवरी से 15 फरवरी तक होंगी

नवीन समाचार, रामनगर, 18 दिसंबर 2025 (Dates for 10th and 12th Practical Examinations)। उत्तराखंड के विद्यालयों में 10 और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। वर्ष 2026 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी, जिससे शीतकालीन अवकाश वाले क्षेत्रों के विद्यालयों को भी पर्याप्त समय मिल सकेगा। यह निर्णय छात्रों की सुविधा, पारदर्शिता और परीक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
उत्तराखंड बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
नैनीताल के रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि परिषद के सभापति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन तिथियों को अनुमोदन प्रदान किया गया है। उत्तराखंड के कई जनपदों में शीतकालीन अवकाश लागू रहता है, ऐसे में प्रयोगात्मक परीक्षाओं की अवधि पूरे एक महीने की रखी गई है। इससे सभी विद्यालयों में बिना दबाव के, समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकेगा।
परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज-लगभग 750 प्रयोगात्मक परीक्षक होंगे तैनात
बोर्ड के सचिव के अनुसार परिषद कार्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षकों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इस वर्ष राज्यभर में करीब 750 प्रयोगात्मक परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। ये परीक्षक विभिन्न विद्यालयों में जाकर प्रयोगात्मक परीक्षाओं का संपादन करेंगे। परिषद का स्पष्ट उद्देश्य है कि मूल्यांकन निष्पक्ष, पारदर्शी और तय मानकों के अनुरूप हो, ताकि किसी भी विद्यार्थी के साथ अन्याय न हो।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दो लाख से अधिक विद्यार्थी
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी उल्लेखनीय है। कक्षा 10 में लगभग 1 लाख 12 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि कक्षा 12 में करीब 1 लाख 3 हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए परिषद ने पहले से ही तैयारियां तेज कर दी हैं, ताकि परीक्षा संचालन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
विद्यार्थियों और विद्यालयों के लिए बोर्ड की अपील
बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और परीक्षार्थियों से अपील की है कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं और अंतिम परिणाम में इनकी भूमिका निर्णायक रहती है। इसलिए विद्यार्थियों को पूरी गंभीरता और तैयारी के साथ प्रयोगात्मक परीक्षाओं में भाग लेना चाहिए।
उत्तराखंड बोर्ड की इस घोषणा के बाद राज्यभर के विद्यालयों और छात्रों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। अब निगाहें आगामी लिखित परीक्षाओं के कार्यक्रम पर भी टिकी हैं, जिससे छात्रों की रणनीति और तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके।
इस समाचार को लेकर आपके में कोई प्रश्न या विचार हैं तो अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Dates for 10th and 12th Practical Examinations) :
Dates for 10th and 12th Practical Examinations, Uttarakhand Board Practical Exam Dates 2026, UBSE Class 10 Practical Exam Schedule, UBSE Class 12 Practical Exam Schedule, Uttarakhand Board Examiner Appointment News, Uttarakhand School Education Updates, Board Exam Preparation Uttarakhand Students, Practical Examination Guidelines UBSE, Uttarakhand Board Latest Notification, #UttarakhandBoard #UBSE2026 #BoardExams2026 #PracticalExams #SchoolEducationUttarakhand #StudentNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
