
नवीन समाचार, भोपाल, 27 जुलाई 2023। (MBBS in Hindi) उत्तराखंड में भी हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई करने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति हेम चंद पांडे एवं रेडियो थेरेपी विभाग राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के प्राध्यापक डॉ. दौलत सिंह मध्य प्रदेश पहुंचे।
MBBS in Hindi
यहां उन्होंने मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से मुलाकात की। साथ ही गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में स्थित चिकित्सा हिंदी प्रकोष्ठ मंदार में एमबीबीएस की पुस्तकों के हिंदी रूपांतरण के कार्य को देखा और लिप्यंतरण कार्य कर रहे चिकित्सा शिक्षकों से भी संवाद किया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ की है। वहीं अब इसी दिशा में उत्तराखंड राज्य भी आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भोपाल में उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति हेम चंद पांडे एवं रेडियो थेरेपी विभाग राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के प्राध्यापक डॉ. दौलत सिंह ने मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री सारंग ने उन्हें एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी में रूपांतरित पुस्तकें भेंट की।
इस दौरान बताया गया कि अब उत्तराखंड राज्य भी एमबीबीएस प्रथम वर्ष में हिंदी में रूपांतरित पाठ्यक्रम का अध्ययन करेगा। गौरतलब है कि इसी माह 15 जुलाई को उत्तराखंड के देहरादून में सेंट्रल काउंसिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (सीसीएचएफडब्ल्यू) द्वारा 15वें सीसीएचएफडब्ल्यू कॉन्फ्रेंस स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था।
यहां भी मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने मेडिकल में हिंदी की पढ़ाई प्रारंभ करने के विषय पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया था, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बेहद सराहा था। इसके साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों से भी मध्यप्रदेश का अनुसरण करने के लिये प्रेरित किया था।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।