500000Views ezgif.com jpg to webp converter 5
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 22 अप्रैल 2025 (Result of Class 12 was Zero in UKs GIC Badripur) उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले के पछवादून क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बदरीपुर में 12वीं कक्षा का परिणाम शून्य रहा है। इस विद्यालय के सभी 14 विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है, जिससे क्षेत्र के साथ शिक्षा विभाग में चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

प्रधानाचार्य को नोटिस भेजा

(Result of Class 12 was Zero in UKs GIC Badripur)प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में 10वीं के 66 में से 61 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जो ठीक-ठाक परिणाम माना जा सकता है, परंतु इंटरमीडिएट का पूरा परिणाम ही शून्य आना, शिक्षा की गुणवत्ता पर गहरे प्रश्न खड़े करता है। विकासनगर की खंड शिक्षा अधिकारी विनीता कठैत नेगी ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोटिस भेजा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के उत्तर प्राप्त होने के बाद ही आगे की रिपोर्ट भेजी जाएगी।

राजकीय इंटर कॉलेज बदरीपुर में इस तरह का परिणाम पहली बार सामने आया है, जिससे न केवल स्थानीय लोगों में रोष है बल्कि शिक्षा विभाग भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जांच की प्रक्रिया में जुटा है। यह स्थिति उत्तराखंड में शिक्षा की वास्तविक स्थिति को उजागर करती है, जहां कुछ विद्यालयों के प्रदर्शन ने अन्य सभी प्रयासों पर पानी फेर दिया है।

ऐसा रहा प्रदेश में परीक्षा परिणाम (Result of Class 12 was Zero in UKs GIC Badripur)

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित हुई थीं। इस वर्ष कक्षा 10वीं में 1,13,690 तथा 12वीं में 1,09,713 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षाओं के परिणाम 19 अप्रैल को घोषित किये गये थे। इस दौरान प्रदेश भर में अनेक विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हल्द्वानी के जतिन जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 12वीं में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून की अनुष्का राणा टॉपर रहीं। 10वीं में जहां राज्य का औसत परिणाम लगभग 88 प्रतिशत रहा, वहीं इंटरमीडिएट का औसत परिणाम लगभग 77 प्रतिशत रहा। (Result of Class 12 was Zero in UKs GIC Badripur)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में नई समस्या बने नीले ड्रम, ‘देशी गीजर’ बनाकर हो रही बिजली चोरी, रुड़की ऊर्जा निगम की कार्रवाई में 148 नीले ड्रम बरामद...

(Result of Class 12 was Zero in UKs GIC Badripur, Dehradun News, Uttarakhand Board Result, Bad News, Zero Percent Result, Uttarakhand Board Result 2025, Dehradun School News, Zero Percent Result, Badipur Inter College, Uttarakhand Education System, Government School Failure, Class 12 Board Exam, Chemistry Result Failure, Uttarakhand Government School, Education News Uttarakhand, Dehradun Education News, Rajkiya Inter College Result, Board Exam Performance, Uttarakhand Students, Poor Result In School, Uttarakhand Education Department, Education Crisis India, Class 12 Result 2025, Government Inter College, School Principal Notice, The result of class 12th was zero in Uttarakhand’s GIC Badripur, not even a single student passed,) 

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed