Results
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जून 2023। (Results of competition) नगर के सीआरएसटी इंटर कालेज में एनटीएमसी व पहाड़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे चंद्र लाल साह जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित हुई मोबाइल फोटोग्राफी तथा चित्रकला प्रतियोगिया के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

मोबाइल फोटोग्राफी के कनिष्ठ वर्ग मे भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के करन कुमार, शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के फरहान खान व एलपीएस के अमन कोहली तथा सेंट मैरी कान्वेंट की साक्षी बिष्ट व सेंट जोसेफ कालेज के वीर साह एवं वरिष्ठ वर्ग में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के यश पांडे, मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज की ज्योति फर्त्याल व भूमिका रावत तथा बिशप शॉ के कार्तिकेय शर्मा तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के दिव्यांशु भट्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये। प्रतियोगिता में वरिष्ठ छायाकार प्रदीप पांडे, मोहन सिंह वमनमोहन चिलवाल ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया।

इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग मेंएलपीएस के गर्व रस्तोगी, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के सौरभ महरा, सेंट मैरी की रिशिका गुप्ता तथा शडेल की अक्षा तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की रश्मि नयाल ने एवं वरिष्ठ वर्ग में सेंट मैरी की दिव्यांशी पाल, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी, एलपीएस के हिमांशु धौनी तथा एलपीएस के गर्वित कुमार व सेंट मेरी कान्वेंट की उन्नति तिवारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये।

प्रतियोगिता में रुचि चौधरी, ईशा साह व रीना साह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की पेंटिंग विद्यालय के सभागार में लगाई गई है। अभिभावक तथा छात्र पेंटिग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed