Sherwood College 154th anniversaryशेरवुड कॉलेज के वार्षिकोत्सव में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते राज्यपाल।
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-अमृतकाल के 25 वर्षों में भारत को विश्वगुरु व आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं की होगी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका: राज्यपाल
-शेरवुड कॉलेज के 154वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों व कर्मियों को भी किया सम्मानित
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जून 2023। (Sherwood College 154th anniversary) उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सोमवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कॉलेज रहे शेरवुड कॉलेज नैनीताल के 154वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान राज्यपाल ने कॉलेज में कई दशकों से अनवरत सेवाएं देने वाले शिक्षकों व कर्मियों-एचसी पांडे, आशा पांडे, अरविंद शर्मा, एपी सिंह, श्याम दत्त पाठक एवं हरीश चंद्रा, बिशन राम, राजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर पांडे व धर्मेंद्र मिश्रा एवं विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया। 

Sherwood College 154th anniversary
शेरवुड कॉलेज के वार्षिकोत्सव में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते राज्यपाल।

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि अमृतकाल के 25 वर्षों में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है जो विकसित भारत, विश्वगुरु भारत व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना का साकार करेगी। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है इसमें युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि शेरवुड 154 वर्षों से गौरवशाली इतिहास के साथ शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण से बड़ी भूमिका निभा रहा है। शेरवुड जैसे प्रतिष्ठित स्कूल का हिस्सा होना अपने आप में सौभाग्य का विषय है। यहां से पढ़े लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में देश की गौरवपूर्ण सेवा की है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के 7 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 365 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती का प्रस्ताव, जल्द चयन बोर्ड को भेजा जाएगा अधियाचन...

उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल मानेक शॉ औरा प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा सहित अनेकों ऐसे नाम हैं जिन्होंने शेरवुड स्कूल से निकलकर देश को अलग-अलग क्षेत्रों में गौरवान्वित किया है। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह यहां से शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज के बेहतर निर्माण हेतु अपना योगदान दें। राज्यपाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अंदर आत्मानुशासन, आत्मनियंत्रण और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ दया व करुणा जैसे गुणों को भी धारण करें।

राज्यपाल ने स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, कर्मचारियों सहित स्कूल के संस्थापक सदस्यों को बधाई दी और कहा कि उनके द्वारा इस शिक्षा के मंदिर को विद्यार्थियों हेतु, सर्वांगीण विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया है। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे जीओसी 51 सब एरिया मेजर जनरल राकेश कुमार झा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू सहित स्कूल के शिक्षक छात्र-छात्राएं और पूर्व छात्र उपस्थित रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed