देहरादून में आईबीपीएस स्केल-तीन परीक्षा के दौरान संदिग्ध सॉल्वर पकड़ा गया, करीब 12 परीक्षाओं में भूमिका आने से भर्ती प्रक्रिया पर सवाल

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 29 दिसंबर 2025 (Solver Caught in Banking Exam)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित आईबीपीएस स्केल-तीन की परीक्षा के दौरान एक संदिग्ध सॉल्वर के पकड़े जाने से बैंकिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं। पटेलनगर क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र में बायोमीट्रिक सत्यापन के दौरान युवक की पहचान सामने आने के बाद पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि पकड़े गए युवक की भूमिका इससे पहले करीब 12 परीक्षाओं में संदिग्ध सॉल्वर के रूप में रही है और उसके माध्यम से कई अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी हो चुकी है।

बायोमीट्रिक मिलान से हुआ खुलासा

(Solver Caught in Banking Exam)देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के चमन विहार स्थित परीक्षा केंद्र में रविवार को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की स्केल-तीन की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान ऋषि कुमार नाम का युवक परीक्षा देने पहुंचा। जब उसका बायोमीट्रिक सत्यापन किया गया, तो उसकी तस्वीर पूर्व में विभिन्न केंद्रों पर हुई परीक्षाओं में अलग-अलग परीक्षार्थियों के नाम के साथ मेल खाती पाई गई। यहीं से परीक्षा एजेंसी और केंद्र प्रशासन को गड़बड़ी की आशंका हुई।

वर्तमान परीक्षा खुद के लिए, पुरानी परीक्षाओं में सॉल्वर की भूमिका

(Solver Caught in Banking Exam) Dehradun news suspected solver arrested during IBPS Scale Three exam was apprehendedजांच में यह बात सामने आई कि रविवार को आयोजित परीक्षा में युवक का बायोमीट्रिक सही पाया गया और वह यह परीक्षा स्वयं के लिए दे रहा था। हालांकि, इससे पहले हुई लगभग 12 परीक्षाओं में वह अन्य अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने की भूमिका में रहा है। इन परीक्षाओं के आधार पर कुछ अभ्यर्थियों को बैंकिंग और अन्य विभागों में नियुक्ति भी मिल चुकी है, जिससे पूरे भर्ती तंत्र की विश्वसनीयता पर असर पड़ा है।

पुलिस जांच और बड़े गिरोह की आशंका-प्राथमिकी दर्ज, पूछताछ जारी

परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र प्रशासन ने संदिग्ध युवक को पुलिस के सुपुर्द किया। पटेलनगर थाने में उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं हो सकता, बल्कि इसके पीछे संगठित गिरोह की भूमिका भी हो सकती है। इसी दृष्टि से आरोपित से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

नौकरी लगवाने के बदले मोटी रकम वसूलने का आरोप

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देकर चयन सुनिश्चित कराने के बाद उनसे चार से पांच लाख रुपये तक की राशि वसूलता था। वह प्रवेश पत्र में अपनी तस्वीर लगवाता था और बायोमीट्रिक भी स्वयं का ही कराता था। चयन होने के बाद वास्तविक अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए भेज दिया जाता था। यह प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी, जिससे कई नियुक्तियां संदिग्ध हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें :  आया अविवाहित युवतियों के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर बनाने का अवसर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की युवतियों के लिए सैन्य पुलिस भर्ती रैली 18 फरवरी को

शिक्षा, रोजगार और व्यवस्था पर प्रभाव-उच्च शिक्षित होने के बावजूद गलत रास्ता

पुलिस के अनुसार, आरोपित बीटेक और एमबीए तक की शिक्षा प्राप्त कर चुका है और पूर्व में एक प्रतिष्ठित बीमा कंपनी में उच्च वेतन पर कार्यरत था। वर्ष 2021 में नौकरी छोड़ने के बाद उसने सॉल्वर के रूप में काम शुरू किया। यह तथ्य यह सोचने पर मजबूर करता है कि रोजगार और नैतिक मूल्यों के बीच संतुलन किस तरह टूट रहा है।

भर्ती प्रणाली में सख्ती की जरूरत

यह मामला केवल एक परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी और बैंकिंग भर्ती प्रक्रियाओं में तकनीकी सुरक्षा, निगरानी और सत्यापन व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो योग्य अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन होता रहेगा।

पुलिस का कहना है कि आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि इस पूरे नेटवर्क और इससे लाभान्वित हुए लोगों तक पहुंचा जा सके। आने वाले दिनों में इस प्रकरण से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  बर्फबारी बनी यातायात के लिए खतरा : नैनीताल–पंगोट मार्ग पर खाई में गिरी पर्यटक की कार, एयरबैग से बची जान

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Solver Caught in Banking Exam) :

Solver Caught in Banking Exam, Dehradun IBPS Exam Fraud Case, IBPS Scale Three Solver Arrested, Banking Recruitment Scam India, Exam Solver Gang Investigation, Competitive Exam Fraud News, Dehradun Police Investigation Update, Bank Job Exam Irregularities, IBPS Recruitment Transparency, Education And Employment News India, Hindi News Uttarakhand, Google Discover Education News, Competitive Exams Security India, Recruitment Process Reform India, Youth And Employment Issues, Latest Dehradun News, #DehradunNews #UttarakhandNews #IBPSExam #ExamFraud #HindiNews #BankingJobs #RecruitmentScam

 

Leave a Reply