शिक्षक ने मंच पर शिक्षा मंत्री से पूछा- कब भरेंगे प्रधानाचार्य के रिक्त पद ? कहा-‘आप इसे गंभीरता से लीजिए…’

–मंच से शिक्षक ने खड़े होकर पूछे सवाल, मंत्री बोले- ‘बोलने दीजिए’
नवीन समाचार, चमोली, 18 मई 2025 (Teacher Asked Education Minister on the Stage)। उत्तराखंड के चमोली जनपद में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान उस समय असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई, जब मंच पर खड़े एक शिक्षक ने खुलेआम शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से उत्तराखंड के विद्यालयों में प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्ति को लेकर तीखे सवाल पूछ लिये। मंच पर ही खड़े शिक्षक ने व्यवस्थाओं और नियमों की अनदेखी को लेकर मंत्री को सीधे-सीधे कटघरे में खड़ा कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने शिक्षक को रोकने की कोशिश की, लेकिन मंत्री धन सिंह रावत ने स्वयं हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उन्हें बोलने दिया जाए। देखें संबंधित वीडिओ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला उस समय सामने आया जब चमोली जिले में एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मंच पर उपस्थित थे। इसी दौरान एक शिक्षक मंच पर खड़े होकर बोले—‘2016 से हम प्रमोशन के लिए तड़प रहे हैं। पूरे उत्तराखंड के विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं। 2300 पद रिक्त हैं। मंत्री जी, कब भरेंगे ये पद? आप इसे गंभीरता से लीजिए …’
शिक्षक के इन शब्दों से मंच और पंडाल में सन्नाटा छा गया। मंत्री के समीप खड़े शिक्षक की बातों को सुनते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने प्रतिक्रिया दी—‘हो गया तो बताते हैं।’ इस पर शिक्षक ने दोबारा कहा—‘मंत्री जी, सुनिए। हम बच्चों में आत्मविश्वास की कमी कर रहे हैं। मैं एक शिक्षक हूं।’
इसी दौरान पीछे से एक महिला मंच पर आयी और शिक्षक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षक ने कहा—‘आप रुकिए एक मिनट…।’ इस पर मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए महिला को रोका और कहा—‘बोलने दीजिए।’ मंत्री के कहने पर शिक्षक ने आगे भी अपनी बात स्पष्ट रूप से रखी।
सरकारी मंच पर शिक्षक का यह साहसिक बयान बना चर्चा का विषय (Teacher Asked Education Minister on the Stage)
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। सरकारी मंच से शिक्षक द्वारा शिक्षा मंत्री से सीधे-सीधे जवाब मांगना, कार्यक्रम में मौजूद अन्य शिक्षकों, अधिकारियों और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है। माना जा रहा है कि यह आवाज प्रदेश भर के शिक्षकों की भावना का प्रतिनिधित्व कर रही है। आखिर में मंत्री रावत ने कहा-आप कोर्ट केस वापस लीजिए, हम अगले दिन ही पदोन्नतियाँ करवा देंगे। (Teacher Asked Education Minister on the Stage)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Teacher Asked Education Minister on the Stage, Chamoli News, Dhan Singh Rawat, Education, Problems in Education Department, Problems of Teachers, Teacher’s Promotions, Promotion on Principal’s Post, Problems, Uttarakhand Education, Principal Promotion Uttarakhand, Government Program Protest, Uttarakhand Schools, Education Department Uttarakhand, Principal Vacancies, Teacher Protest, Chamoli Teacher Minister, Government Event Incident, Uttarakhand Politics, Uttarakhand Teachers Voice, School Management Issues, Chamoli Teacher Statement, Dhansingh Rawat Reaction, Government Accountability, Uttarakhand Teacher Demands, Teacher Minister Debate, Uttarakhand Education Minister,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.