उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी परीक्षाएं….

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जनवरी 2026 (UK Board Exam Date Sheet)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर से विद्यालयी शिक्षा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आयी है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक संचालित होंगी। परीक्षाएं प्रतिदिन प्रातः दस बजे से अपराह्न एक बजे तक आयोजित की जाएंगी। यह कार्यक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे राज्य के दो लाख से अधिक परीक्षार्थियों की आगे की शिक्षा, प्रवेश प्रक्रिया और करियर की दिशा तय होगी।
बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम और प्रमुख तिथियां-किस विषय से होगी परीक्षा की शुरुआत
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग विषय से और हाईस्कूल की परीक्षा हिंदुस्तानी संगीत विषय से प्रारंभ होगी। इंटरमीडिएट में 23 फरवरी और हाईस्कूल में 24 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं का समापन इंटरमीडिएट में 20 मार्च को संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषयों के साथ होगा, जबकि हाईस्कूल की परीक्षाएं हिंदुस्तानी संगीत और व्यवसायिक ट्रेड विषयों के साथ संपन्न होंगी।
परीक्षार्थियों और केंद्रों की स्थिति
दो लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 2 लाख 16 हजार 121 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें हाईस्कूल के 1,12,679 और इंटरमीडिएट के 1,03,442 परीक्षार्थी शामिल हैं। हाईस्कूल में 1,10,573 संस्थागत और 2,106 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 99,345 संस्थागत और 4,097 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
1261 परीक्षा केंद्र, कई संवेदनशील
राज्यभर में परीक्षाओं के संचालन के लिए 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 24 नए केंद्र शामिल हैं। इनमें 156 केंद्रों को संवेदनशील और 6 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अतिसंवेदनशील केंद्रों में हरिद्वार में चार, पिथौरागढ़ में एक और अल्मोड़ा में एक केंद्र शामिल है। प्रशासन के अनुसार इन केंद्रों पर विशेष निगरानी और अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएंगी।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं और सुरक्षा व्यवस्था
नकलविहीन परीक्षा पर विशेष जोर
बोर्ड के अनुसार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य 16 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक संपन्न कराए जाएंगे। मुख्य लिखित परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन और अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। दूरस्थ और संवेदनशील केंद्रों पर जिला प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा।
पिछले वर्ष से तुलना और आगे की तस्वीर
परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट
इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का समापन पिछले वर्ष की तुलना में देर से हो रहा है। वर्ष 2025 में परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित हुई थीं। इस बार कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 7,030 की कमी दर्ज की गई है, जिसमें हाईस्कूल में 946 और इंटरमीडिएट में 6,084 परीक्षार्थी कम हुए हैं। परिषद का मानना है कि परीक्षा परिणाम अप्रैल माह में घोषित किए जा सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों को आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय मिल सकेगा।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा राज्य के लाखों परिवारों के लिए केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का पड़ाव है। ऐसे में समय पर कार्यक्रम जारी होना और व्यवस्थाओं को स्पष्ट करना विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (UK Board Exam Date Sheet):
UK Board Exam Date Sheet, Uttarakhand Board Exam Date Sheet 2026, UBSE High School Exam Schedule, Uttarakhand Inter Board Exam 2026, Ramnagar Board Exam News, UBSE Exam Centers List, Sensitive Exam Centers Uttarakhand, Practical Exam Schedule UBSE 2026, Uttarakhand Board Student Statistics, High School Inter Exam Timing Uttarakhand, UBSE Result Date 2026, Board Exam Security Measures India, Uttarakhand Education Department News, UBSE Secretary Statement Exam, Board Exam Guidelines Uttarakhand, Hindi Education News Uttarakhand, #UttarakhandNews #BoardExam2026 #EducationNews #NainitalNews #HindiNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।