कोटद्वार: आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना, पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को भी किया घायल, मासूम बच्चे हुए अनाथ

नवीन समाचार, कोटद्वार, 20 फरवरी 2025 (Kotdwar-Husband Killed Wife and Injured Himself)। उत्तराखंड के कोटद्वार में आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी जान लेने की भी कोशिश की, लेकिन वह बच गया।
हत्या के बाद खुद को भी किया घायल
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद के चलते व्यक्ति ने किसी धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद उसने खुद के गले और हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बिलख रहे मासूम बच्चे
इस हृदयविदारक घटना के बाद दंपति के नौ और सात साल के 2 बच्चे अनाथ हो गए। घटना के बाद से ही बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं।
पुलिस कर रही जांच (Kotdwar-Husband Killed Wife and Injured Himself)
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के ठीक होने पर उससे पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई होगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kotdwar-Husband Killed Wife and Injured Himself, Pauri News, Kotdwar News, Domestic Violence, Murder, Murder, Hatya, Parivarik Jhagde, Kotdwar Heart Wrenching Incident, Husband killed his wife and injured himself, innocent children became orphans, Kotdwar Murder Case, Uttarakhand Crime News, Husband Wife Dispute, Domestic Violence, Police Investigation,)