प्रेमी ने प्रेमिका के शादी करने से इंकार करने पर थाने में जान दी, मृतक तीन साल के बच्चे का पिता

नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 अप्रैल 2024 (Married Lover commits suicide in police station)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका ने शादी करने से इनकार किया तो प्रेमी ने पुलिस चौकी में ही जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है। जान देने वाला प्रेमी न केवल शादीशुदा बल्कि 3 साल के बच्चे का पिता भी बताया गया है। बताया जा रहा की प्रेमी का अपनी प्रेमिका से शादी से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शौचालय जाने का बहाना कर जहरीला पदार्थ निगल लिया (Married Lover commits suicide in police station)
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के लक्सर में प्रेम प्रसंग के बीच शादी करने को लेकर युवक व युवती में विवाद हो गया। इसके बाद उन दोनों के परिवार वाले लक्सर कस्बा चौकी पहुंच गए। जहां पर पूछताछ के दौरान प्रेमी युवक ने पुलिस चौकी में शौचालय जाने का बहाना कर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
पुलिस व परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा था और तीन साल के बच्चे का पिता था। बताया जा रहा की प्रेमी का उसके प्रेमिका से शादी से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था (Married Lover commits suicide in police station)
लक्सर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी गांव निवासी 32 वर्षीय युवक का कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ पिछले लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बीच वर्ष 2019 में युवक की शादी हो गई और उसकी पत्नी ने एक बेटे को भी जन्म दिया। जिसकी उम्र लगभग तीन वर्ष है। उसके बावजूद भी दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग लगातार जारी रहा। इस बीच युवक युवती के ऊपर शादी करने का दबाव बना रहा था। (Married Lover commits suicide in police station)
युवती का कहना था-पहले वह अपनी पत्नी से तलाक ले (Married Lover commits suicide in police station)
युवती का कहना था कि उसकी शादी हो चुकी है। पहले वह अपनी पत्नी से तलाक ले, उसके बाद वह उससे शादी कर सकती है फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। (Married Lover commits suicide in police station)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Married Lover commits suicide in police station)