
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 सितंबर 2023 (Maut)। भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन नरेश भट्ट की बीते रविवार को मौत हो गयी थी। अब उनकी मौत के सदमे में उनकी पत्नी ने भी तीसरे दिन दम तोड़ दिया है। बुधवार को अचानक उनकी मौत से उनके परिजनों में शोक छा गया। रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के भारतीय सेना से कैप्टन पद से सेवानिवृत्त नरेश भट्ट शहर के नवाबी रोड क्षेत्र में अपनी पत्नी शांति भट्ट के साथ रहते थे। उनके दो बेटे कनाड़ा व दुबई में रहते हैं। वह घर से कहीं जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन बीते रविवार को गौला बैराज के पास उनका शव मिला था। उनके निधन के बाद मंगलवार को उनका एक बेटा हल्द्वानी पहुंचा था। इसके बाद उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया था।
लेकिन उनके चिता की आग ठंडी भी न हुई होगी कि बुधवार को पति की मौत के सदमे में एवं उनके बिना अकेलापन महसूस कर रही व लगातार रो रही पत्नी शांति देवी की भी अचानक मौत हो गयी। सेवानिवृत्त कैप्टन व उनकी पत्नी की इस तरह मौत पर पूर्व सैनिकों ने भी दुःख जताया और दिवंगत दंपति को श्रद्धांजलि दी है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Maut : विद्यालय में खेलते-खेलते 6ठी कक्षा के बच्चे की मौत…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 सितंबर 2023 (Maut)। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बेहद ही दुःखद समाचार है। यहां एक विद्यालय में छठी कक्षा एक छात्र अचानक बेहोश हो गया। उसे चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बरेली रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में छठी कक्षा में पढ़ने वाला मोहम्मद अली नाम का छात्र मध्यांतर में अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते अचानक बेहोश हो गया। शिक्षक उसे अपनी कार में लेकर पास ही स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पहुंचे बच्चे के इंदिरानगर बड़ी मस्जिद निवासी व टीपी नगर में दुकान चलाने वाले पिता मोहम्मद नसीम के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से किये गये अनुरोध पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया है कि छात्र का पिछले एक साल से शहर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। घटना से परिवार में शोक छा गया है।
मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता मोहम्मद नसीम को शव सौंप दिया गया है। पिता मोहम्मद नसीम ने बताया कि बेटे मोहम्मद अली को दिमाग से संबंधित परेशानी थी। उसका इलाज चल रहा था। इसी आधार पर उसका पोस्टमॉर्टम न कराने का अनुरोध किया गया। शनिवार सुबह वह घर से स्वस्थ हालत में स्कूल के लिए निकला था।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Maut : एसटीएच में कोरोना से 5 माह की बच्ची की मौत, हड़कंप…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 अप्रैल 2023। (5 month old girl dies of corona in STH) देशभर के साथ उत्तराखंड में भी एक बार फिर से कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। उत्तराखंड में इस वर्ष कोरोना से पहले ही 10 लोगों की मौत (Maut) हो चुकी है, जबकि आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 5 महीने की बच्ची की मौत (Maut) हो गई है। यह भी पढ़ें : अभिनेत्री ने किया शादी से पहले गर्भवती होने का खुलासा, इस सूची में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां शामिल….
बच्ची को निमोनिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Maut) हो गई। बच्ची की कोविड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में धार्मिक आधार पर मजार, कब्रिस्तान आदि के अतिक्रमण पर सनसनीखेज खुलासा…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मुक्तेश्वर के रहने वाले माता-पिता ने अपनी 5 माह की बच्ची को निमोनिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस की शिकायत पर गंभीर हालत में डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था। तभी से उसका उपचार चल रहा था, लेकिन आज शुक्रवार को उसकी मौत (Maut) हो गई। इस दौरान बच्ची की कराई गई कोविड एंटीजन टेस्ट की जांच की पॉजिटिव पाई गई है। यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: न्यायालय परिसर में गोलीबारी, महिला व अधिवक्ता को लगी गोली…
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के परिवार वालों का भी कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है। अगर परिवार वालों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो उन्हें भी आइसोलेट किया जाएगा। उल्लेखनीय है प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 348 सक्रिय मामले हैं। यह भी पढ़ें : डीएम के आदेशों पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने को दी गई तहरीर…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।