मातृ दिवस पर हल्द्वानी से एक ऐसी मां की कहानी सामने आयी जो बेटे को मौत के आगोश में छोड़कर नशे में धुत मिली…

Young woman with a hangover holding her almost empty cocktail glass
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 मई 2024 (Mother found drunk leaving Son embrace of Death)। नशा समाज के एक वर्ग की नशों में ऐसे घुस गया कि वह लोगों की जान लेने के साथ उन्हें हर तरह से लाचार भी कर रहा है। हल्द्वानी में नशे से संबंधित एक ऐसा सामने आया जिसमें एक नशेड़ी मां गई तो अपने बेटे की दवाई लेने के लिये थी लेकिन वापस नहीं लौटी। दवा के इंतजार में बेटे की मौत हो गयी और मां नशे में धुत मिली। आज मातृ दिवस पर ऐसी कहानी नशे के दृष्टिकोण से समाज को झकझोरने वाली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जनपद के स्वार बाजपुर निवासी 33 वर्षीय दीपक कश्यप पुत्र स्व. हरिओम कश्यम खानाबदोशों की जिंदगी जीता था और परिवार के साथ हल्द्वानी में रहता था। दीपक का पूरा परिवार नशे का आदी है। इसी कारण दीपक को काला पीलिया हो गया था। बीमारी के दौरान भी नशा करने से उसकी हालत और बिगड़ गयी।
मां दवा लेने गयी और लावारिश छोड़कर वापस नहीं लौटी (Mother found drunk leaving Son embrace of Death)
इधर बीती 9 मई को दीपक की मां उसे गंभीर अवस्था में सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लेकर आयी थी। चिकित्सकों ने दीपक की मां से कुछ दवाएं मंगाई। वह दवा लेने गई तो फिर लौट कर नहीं आई और उसी दिन दीपक की मौत हो गई। महिला नहीं लौटी तो चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और महिला व उसके परिजनों को ढूंढ निकाला।
मौत की खबर लेकर पहुंची पुलिस तो नशे में धुत मिली मां (Mother found drunk leaving Son embrace of Death)
इस मामले में पुलिस भी तब हैरान रह गयी जब दीपक के परिजनों को तलाशते हुए उसके परिजनों तक पहुंची तो माहौल देख हैरत में पड़ गई। दीपक की मौत की खबर लेकर पहुंची पुलिस ने पाया कि उसकी मां नशे में धुत थी। बताया जाता है कि दीपक और उसकी मां ही नहीं बल्कि पूरा परिवार नशे का लती है। अलबत्ता पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। (Mother found drunk leaving Son embrace of Death)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mother found drunk leaving Son embrace of Death)