Breaking News : यहाँ कल भी अवकाश घोषित
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जुलाई 2024 (Nainital-Holiday declared district on Thursday)। मौसम विभाग ने नैनीताल जनपद में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। इसे देखते हुए नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के विद्यालयों में कल गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में नैनीताल की जिलाधिकारी के हवाले से अपर जिलाधिकारी के हस्ताक्षरों से जारी आदेश के अनुसार भारत मौसम विभाग, देहरादून से 31 जुलाई 2024 की शाम जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 1 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी, कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त सम्भावना व्यक्त की गई हैं। इसके अलावा बीते कई दिनों में जनपद में कहीं-कहीं वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
अवकाश घोषित (Nainital-Holiday declared district on Thursday)
इस कारण 1 अगस्त गुरुवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किय गये हैं। आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital district, tomorrow. Big Breaking, Nainital Weather, Nainital Mausam, Nainital Chhutti, Avkash,)