‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

नैनीताल: महिलाओं से की जा रही बदतमीजी का विरोध करने पर बुरी तरह पीटा, माथे की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जुलाई 2024 (Nainital-Man Beaten badly for protecting women)। नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने गत 21 जुलाई को हुई एक मारपीट की दुर्घटना में घटना के 8 दिन बाद अभियोग दर्ज कर लिया गया है। यह घटना दो कारों की टक्कर के बाद टक्कर मारने वाले कार स्वामी द्वारा दूसरी कार की महिलाओं के साथ की जा रही बदतमीजी का विरोध करने पर हुई। घटना में विरोध करने वाले व्यक्ति के नाक और माथे के बीच की हड्डी फैक्चर हो गई है।

21 जुलाई को हुई घटना, आज हुआ मामला दर्ज (Nainital-Man Beaten badly for protecting women)

(Nainital-Man Beaten badly for protecting women)गौरतलब है कि इस मामले में 2 दिन पूर्व यानी 27 जुलाई को मनीष वर्मा पुत्र स्वर्गीय पूरन चन्द्र वर्मा निवासी पटेल चौक हल्द्वानी जिला नैनीताल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि 21 जुलाई को उनके भाई सूरज वर्मा अपने मित्र आनंद पाडे एवं ताजिम मियां अंसारी के साथ शाम लगभग साढ़े पांच-छह बजे ज्योलीकोट से हल्द्वानी की ओर अपनी कार से आ रहे थे।

इस दौरान वह दो गांव से पहले सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के पहले बड़े मोड़ पर रुककर भुट्टा खा रहे थे कि तभी नैनीताल की ओर से आ रही कार संख्या यूपी32डब्लूएन-7079 ने सड़क के उल्टी ओर से आकर हल्द्वानी से आ रही महिलाओं की कार संख्या यूके04टीए-4025 को टक्कर मार दी।

इस पर खुद को टक्कर मारने वाली कार का स्वामी बता रहा पुष्पेंद्र सिंह राणा दूसरी कार में सवार महिलाओं से बदतमीजी करने लगा। इस पर सूरज व उनके साथी वहां पहुंचे तो कार स्वामी ने जान से मारने की नीयत से सूरज पर किसी वस्तु से वार कर दिया। इससे सूरज सड़क पर गिर गये और उनके सिर पर काफी गहरा घाव हो गया और नाक व मुंह से खून बहने लगा।

ऐसी स्थिति से सूरज को उसके साथ ज्योलीकोट ले गये और वहां पर प्रारम्भिक चिकित्सा देने के बाद बेस चिकित्सालय हल्द्वानी लाये। वहां सूरज के सिर पर टांके आये तथा नाक और मुंह से बह रहे खून को देखते हुए उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए संदर्भित कर दिया गया।

वहां पर उनका वर्तमान में भी इलाज चल रहा है और एक्स-रे से पता लगा कि उनकी नाक और माथे के बीच की हड्डी फैक्चर हो गई है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपित पुष्पेंद्र राणा निवासी जवाहर ज्योति हल्द्वानी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 172/2, 351/2 व 352 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। (Nainital-Man Beaten badly for protecting women)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Man Beaten badly for protecting women, Nainital, Marpeet, Bhutta Mod, Haldwani Road, Beaten, Beaten for Protecting Women, Protest, Misbehavior, Misbehavior with women, Forehead bone got fractured, Badtamiji,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page