शातिर नौकरानी : सूप में नशीला पदार्थ मिलाकर हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यवसाई दंपति को बेहोश कर की लाखों की चोरी
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 नवंबर 2024 (Pooran and Sons Haldwani k Swami dampati se loot) । मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड में रहने वाले हल्द्वानी के कॉपी-किताब के बड़े व्यवसाई दीपक अग्रवाल और उनकी पत्नी को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर घर में लाखों की चोरी की गई। इस वारदात को उनकी नई नौकरानी ने अंजाम दिया, जिसमें उसने दो अन्य युवकों की मदद ली।
बेटे की शादी के बाद घर में हुई वारदात (Pooran and Sons Haldwani k Swami dampati se loot)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को दीपक अग्रवाल के बेटे की शादी हुई थी, जिसके बाद बेटा और बहू हनीमून पर गए हुए थे। इधर मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दीपक और उनकी पत्नी घर पर थे। इसी दौरान नौकरानी ने उन्हें सूप बनाकर दिया।
सूप पीने के बाद बेहोश हुए दंपति
सूप पीने के कुछ देर बाद ही दीपक और उनकी पत्नी बेहोश हो गए। इसके बाद नौकरानी ने दो युवकों को घर में बुलाया। आरोपितों ने एक कमरे का लॉकअप तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। हालांकि, दूसरे कमरे में चोरी का प्रयास असफल रहा।
सुरक्षा कर्मी के पहुंचने से पहले फरार
चोरी के दौरान घर का सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गया, लेकिन उससे पहले ही नौकरानी और दोनों युवक वहां से फरार हो गए।
अस्पताल में भर्ती दंपति, पुलिस जांच में जुटी
बेहोश दंपति को तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी हालत में अब सुधार है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर लिए हैं। पुलिस ने नौकरानी और दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित व्यवसाई का हल्द्वानी में पूरन एंड संस नाम से प्रतिष्ठान है। (Pooran and Sons Haldwani k Swami dampati se loot)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Pooran and Sons Haldwani k Swami dampati se loot, Nainital News, Haldwani News, Vyavsayik se loot, Naukrani ne ki loot, jouce men Nashila Padarth Pilakar, Mahila Apradhi,)