पारंपरिक ‘जन्यो पुन्यू’ के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, देश की सीमा पर तैनात भाइयों की सुरक्षा के लिए किया रक्तदान
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अगस्त 2024 (Raksha Bandhan Festival Celebrated Traditionally)। जिला एवं मंडल मुख्यालय नैनीताल में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक ‘जन्यो पुन्यू’ यानी जनेऊ पूर्णिमा के साथ धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने पूर्णिमा का अवकाश रखा एवं शुभ मुहूर्त के अनुसार जनेऊ यानी यज्ञोपवीप बदले। पंडितों ने यजमानों को रक्षा सूत्र के रूप में कलावे बांधे। वहीं बहनों ने भी भाइयों की कलाइयों पर भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक एवं भाइयों की सुरक्षा की कामना के साथ राखियां व रक्षा सूत्र बांधे। उत्तराखंड में रक्षाबंधन पर ऐसे खेली गयी प्रसिद्ध बग्वाल :
बहनें राखियों में भी कलावे के धागे को प्राथमिकता देती देखी गयीं। नगर की आराध्य देवी माता नयना के मंदिर में भी इस अवसर पर सुबह 11 बजे से श्रावणी उपाकर्म-ऋर्षि तर्पण का विशेष आयोजन हुआ, इस दौरान भी लोगों ने सामूहिक तौर पर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत नये यज्ञोपवीत धारण किये एवं पुराने पहले यज्ञोपवीतों का विसर्जन किया। उधर देवीधूरा में रक्षा बंधन पर परंपरागत तरीके से ऐसे बग्वाल खेली गई :
रक्षाबंधन पर देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की सुरक्षा के संदेश के साथ किया रक्तदान (Raksha Bandhan Festival Celebrated Traditionally)
नैनीताल। रक्षाबंधन पर हर्ड्स यानी ‘हिमालयन एजुकेशनल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी’ ने एक उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय पहल करते हुए देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की सुरक्षा के संदेश के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. विनोद जोशी, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. गौतम रावत, तपन सुयाल, और धीरज सुयाल सहित अन्य लोगों ने रक्तदान कर आज के दिन को यादगार बनाया।
स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चेरीटेबल ब्लड बैंक रक्तदान शिविर के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने और सैनिकों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। आयोजन में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अतुल जोशी, हर्डस के समन्वयक व अवकाश प्राप्त वनस्पति विज्ञानी डॉ. एसडी तिवारी, नैनीश्री जोशी, अशोक उप्रेती, डॉ. पंकज उप्रेती व डॉ. पीएन तिवारी आदि भी उपस्थित रहे। (Raksha Bandhan Festival Celebrated Traditionally)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Raksha Bandhan Festival Celebrated Traditionally, Uttarakhand News, Culture News, Raksha Bandhan, Raksha Bandhan Festival, Festivan Celebrated Traditionally, Janyo Punyu, Blood donation on Raksha Bandhan, safety of brothers, Brothers posted at country’s border,)