देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर पालिका नैनीताल की नवनिर्वाचित बोर्ड ने किया शपथ ग्रहण….

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 फरवरी 2025 (The Newly Elected Nainital PalikaBoard Took Oath)। देश की सबसे पुरानी नगर पालिकाओं में दूसरे नंबर की नैनीताल नगर पालिका की नव निर्वाचित पालिका बोर्ड यानी अध्यक्ष एवं 15 सभासदों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण कर लिया है। लगातार दूसरी बार नगर पालिका परिषद के कार्यालय के सामने ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें शपथ दिलाई। इसके उपरांत पालिकाध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने अपनी बोर्ड के सदस्यों यानी सभासदों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और फिर उन्हें शपथ दिलायी। देखें वीडिओ :
इन शभासदों ने भी ली शपथ
अपने तय समय 11 बजे से एक घंटे से अधिक की देरी से प्रारंभ हुए शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड संख्या 9 के सभासद पूरन बिष्ट को छोड़कर शेष सभी, क्रमशः रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, शीतल धीरज कटियार, जितेंद्र कुमार पांडे, भगवत रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, सपना बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, ललिता दफौटी ‘लता’, राकेश पवार, मुकेश जोशी व गीता उप्रेती ने शपथ ली।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार ‘संजू’ व सचिन नेगी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सैयद नदीम मून, डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, पद्मश्री अनूप साह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डीएस खेतवाल, मुन्नी तिवारी, रईश भाई, गिरीश जोशी, त्रिभुवन फर्त्याल, धीरज बिष्ट व कमलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं आम जन उपस्थित रहे। सामान्य तौर पर कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं की अधिकता रही जबकि भाजपा के नेता व कार्यकर्ता अनुपस्थित रहे।
युवा जोश के साथ अनुभव का मिश्रण है नयी नगर पालिका बोर्ड (The Newly Elected Nainital PalikaBoard Took Oath)
नैनीताल। नयी 15 सदस्यीय नगर पालिका बोर्ड जहां अध्यक्ष सहित विधायक पहली बार चुनाव जीते हैं अध्यक्ष को छोड़कर इनमें से अधिकांश उम्र से भी युवा हैं, वहीं सभासदों की बात करें तो इनमें पूर्व में पालिकाध्यक्ष के साथ दो बार सभासद भी रहे मुकेश जोशी के साथ लगातार तीसरी बार चुनाव जीतीं सपना बिष्ट एवं लगातार दूसरी बार चुनाव जीते मनोज साह जगाती, भगवत रावत व गजाला कमाल भी शामिल हैं। इस प्रकार नयी पालिका बोर्ड अनुभव एवं युवा जोश को मिश्रण है। (The Newly Elected Nainital PalikaBoard Took Oath)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(The Newly Elected Nainital PalikaBoard Took Oath, Nainital News, Naintal Nagar Palika News, Oath Ceremony, The newly elected board of Nainital, Country’s second oldest municipality, Nainital Nagar Palika Parishad, Newly Elected Nainital Palika Board Took Oath, Newly Elected,)