दुर्घटना में दादी व पोती की मौत, मां की हालत भी गंभीर, पिता, दादा व बहन भी घायल

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 18 जुलाई 2024 (2 Women died in accident in Rudraprayag-5 Injure)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से गुरुवार को बड़ी सड़क दुर्घटना होने का समाचार है। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी है। दोनों महिलाएं एक ही परिवार की थी। इसके अलावा उनके परिवार के 4 अन्य लोग भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।
सुबह हुई घटना (2 Women died in accident in Rudraprayag-5 Injure)
प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरी मोटरमार्ग पर एक परिवार के लोग कार संख्या यूके13ए-4341 से जा रहे थे। इस दौरान सुबह तड़के लगभग 6 बजे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। किसी ने दुर्घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर देखा तो दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी। उनकी पहचान 58 वर्षीय कलपेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल और और उनकी पोती 24 वर्षीय आरती पुत्री जीत पाल के रूप में हुई है।
इनके अलावा मृतका आरती के पिता 50 वर्षीय जीत पाल पुत्र बुद्धि लाल व दादा 70 वर्षीय बुद्धि लाल पुत्र स्वर्गीय हीरु लाल तथा मां देवेश्वरी देवी पत्नी जीत पाल पूजा और 27 वर्षीय बहन पूजा पुत्री जीत पाल घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, देवेश्वरी देवी की हालत भी गंभीर है। (2 Women died in accident in Rudraprayag-5 Injure)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (2 Women died in accident in Rudraprayag-5 Injure, Rudraprayag, Accidental Death, Granddaughter, died in accident, Mother, Father, Grandfather and Sister)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।