December 23, 2025

रात्रि में लगी आग, तीन दुकानों के साथ 4 वाहन भी जलकर हुये खाक, 50 लाख के नुकसान का अनुमान

0
Agnikand Aag
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रामनगर, 19 मार्च 2024 (Fire in Pirumdara 3 shops 4 Vehicles burnt)। नैनीताल जनपद के रामनगर में काशीपुर रोड पर पीरुमदारा में सोमवार रात्रि बड़ा अग्निकांड हो गया। यहां तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकानों में रखा करीब 50 लाख रुपए का सामान और वहां खड़े चार वाहन भी जलकर खाक हो गए।

तीनों दुकानें एक ही व्यक्ति की (Fire in Pirumdara 3 shops 4 Vehicles burnt)

(Fire in Pirumdara 3 shops 4 Vehicles burnt)तीनों दुकानें एक ही व्यक्ति की हैं। दुकानों के मालिक सतपाल ने बताया कि पीरुमदारा में उनकी गाड़ियों के सामान की दुकान है। सोमवार रात को तीनों दुकानों में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। एक पड़ोसी ने उन्हें दुकानों में आग लगने की सूचना दी। इसकी जानकारी सतपाल ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

दुकानों में लगी आग इतनी भयानक थी कि दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी व तीन बाइकें भी आग की भेंट चढ़ गईं। सतपाल के अनुसार उनका इस अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि तीनों दुकानों में एक साथ आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। (Fire in Pirumdara 3 shops 4 Vehicles burnt)

प्राथमिक तौर पर आग आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस आग लगने के सही कारणों के बारे में कुछ कह पाएगी। (Fire in Pirumdara 3 shops 4 Vehicles burnt)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fire in Pirumdara 3 shops 4 Vehicles burnt)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :