स्कूल वैन की टक्कर से 24 वर्षीय बाइक सवार युवती की मौत, साथी घायल

नवीन समाचार, रामनगर, 8 दिसंबर 2024 (Bike Accident Ramnagar-Girl Died-Youth injured)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर में पीरुमदारा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूल वैन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 24 वर्षीय वंदना रावत की मौत हो गई, जबकि अमित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को काशीपुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Bike Accident Ramnagar-Girl Died-Youth injured
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हल्दुआ के पास एक ढाबे में नौकरी करने वाली वंदना रावत पुत्री महिपाल सिंह रावत निवासी पापड़ी और अमित सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी थारी काम समाप्त होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही एक स्कूल वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वंदना दूर जा गिरी।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल काशीपुर के चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि स्कूल वैन चालक के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Bike Accident Ramnagar-Girl Died-Youth injured)
(Bike Accident Ramnagar-Girl Died-Youth injured, Road accident, Ramnagar, school van, death, injury, police investigation,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.