December 23, 2025

Nainital Cantonment Council wall collapsed नैनीताल : 1 अनियंत्रित कार की टक्कर से छावनी परिषद की दीवार हुई ध्वस्त

0

Nainital Cantonment Council wall collapsed

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 फरवरी 2024 (Nainital Cantonment Council wall collapsed)। नैनीताल नगर में बीती रात्रि एक कार के द्वारा भवाली रोड पर छावनी परिषद की दीवार को टकराकर ध्वस्त किये जाने की घटना (Nainital Cantonment Council wall collapsed) हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात्रि करीब पौने 11 बजे की है। टवेरा कार संख्या यूके04टीए-3786 तेज गति से अनियंत्रित होकर छावनी परिषद की दीवार से टकराई। इससे दीवार ध्वस्त हो गयी।

पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी (Nainital Cantonment Council wall collapsed)

Nainital Cantonment Council wall collapsedदुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना के बाद चालक टैक्सी छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि चालक की ओर से नुकसान की भरपाई किये जाने की बात कही गयी है। मामले में छावनी परिषद की ओर से अभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है। चालक द्वारा नशे में यह दुर्घटना किए जाने की बात भी कही जा रही है।

अलबत्ता गेठिया निवासी वाहन चालक जीवन का कहना है कि एक मोटर साइकिल चालक को बचाने के चक्कर में उसकी कार दीवार से टकरा गयी। तल्लीताल थाना प्रभारी रमेश बोरा का कहना है कि पुलिस शिकायत मिलने पर अपेक्षित कार्रवाई करेगी। (Nainital Cantonment Council wall collapsed)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :