December 23, 2025

नैनीताल : चलती बस की खिड़की से गिरा यात्री, गंभीर…

0
(Hotel Employee Fell From the Roof in Nainital)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून, 2024 (Nainital-Passenger fall from the window of Bus)। एक चलती बस से एक यात्री के खिड़की से बाहर गिरने की हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। घायल यात्री को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में बस में भर्ती कराया गया और यहां से उसके सिर में लगी गंभीर चोट को देखते हुए उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी भेज दिया गया है।

सरियाताल के पास हुई घटना (Nainital-Passenger fall from the window of Bus)

Nainital-Passenger fall from the window of Bus, Bike Accidentप्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल-कालाढुंगी मार्ग पर नैनीताल से मंगोली जा रहा 48 वर्षीय लाल सिंह सरियाताल के पास सिर घूमने के कारण बस की खिड़की से बाहर मुंह निकालकर उल्टी कर रहा था। तभी वाटर फॉल से आगे रूसी बाइपास के तीव्र मोड़ पर वह बस के तेजी से घूमने के दौरान खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाया और चलती बस से बाहर सड़क पर गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी। उसे तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उसकी सिर में लगी गंभीर चोट को देखते हुए उच्च केंद्र के लिये संदर्भित कर दिया गया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Passenger fall from the window of Bus, Nainital, Accident, Ghayal, Passenger ,falls from Bus, Fall from window of a moving bus, serious, Refer)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :