December 23, 2025

अल्मोड़ा में रोडवेज की बस ने सफाई कर्मचारी को कुचला, मौके पर ही मौत

0
(Car Accident in Wedding-1 Woman Died-5 Injured)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 18 जुलाई 2024 (Roadways Bus Crushed an Employee in Almora-Died)। अल्मोड़ा नगर के लोअर माल रोड स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे में रोडवेज यानी उत्तराखंड परिवहन निगम की एक अनियंत्रित बस ने कई बसों को टक्कर मार दी। साथ ही एक सफाई कर्मचारी को भी कुचल दिया। इससे सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों सहित भीड़ एकत्र एवं आक्रोशित हो गई। की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर फरार चालक की तलाश में जुट गयी है। वहीं मृतक के परिजनों में शोक छा गया है।

(Roadways Bus Crushed an Employee in Almora-Died) Safai worker crushed to death by roadways bus in almoraप्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली से बागेश्वर जा रही रोडवेज की बस संख्या यूके07ए-4449 माल रोड पर खराब हो गई थी। सूचना मिलने पर वर्कशॉप से बुलाये गये तकनीकी कर्मचारी ने बस चलने लायक कर दी। इसके बाद बागेश्वर डिपो का चालक कृपाल सिंह बस को आईएसबीटी से वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए निकला। वर्कशॉप ले जाते समय बस आईएसबीटी के गेट से टकरा गई और बंद हो गई।

ढलान की ओर लुड़कने लगी थी बस

उसके बाद उसे किसी तरह डिपो के अंदर ले जाने की कोशिश की गई। तभी बस का संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से ढलान की ओर लुड़कने लगी और उसने डिपो में सफाई के लिए खड़ी तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बस के पीछे बस की सफाई में लगा एनटीडी वाल्मीकी बस्ती निवासी 36 वर्षीय सफाई कर्मचारी विकास उर्फ विक्की पुत्र स्वर्गीय शिवचरण उस बस की टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपित बस चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने सफाई कर्मचारी के शव को बस के नीचे से बाहर निकाला। वाल्मीकी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पंवार ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद भी डिपो का कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इधर रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक विजय तिवारी ने बताया कि वह वाहनों की चेकिंग के लिए काकड़ीघाट की ओर गए हुए हैं। हादसे की जानकारी उन्हें मिल गई है और वह मौके की ओर रवाना हो रहे हैं।

खड़ी बस को धो रहा था विकास (Roadways Bus Crushed an Employee in Almora-Died)

 प्रत्यक्षदर्शी चंदन सिंह ने बताया कि विकास डिपो में खड़ी बस संख्या यूके07टीए-4306 को धो रहा था। ऊपर से बस आई और उसने वहां पर खड़ी तीन-चार बसों को टक्कर मार दी। सफाई कर रहा विकास पीछे की ओर था, वह कैसे चपेट में आया? यह नहीं दिखाई दिया। बताया गया है कि विकास पहले दिल्ली में कार्य करता था। वह दो महीने पहले ही वर्कशाप में ठेके के तहत वाहनों की सफाई कार्य में लगकर अपनी माता का सहारा बना हुआ था। अब उसके चले जाने से मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। (Roadways Bus Crushed an Employee in Almora-Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Roadways Bus Crushed an Employee in Almora-Died, Accident, Accidental Death, Karmchari, Almora, Roadways, Bus crushed, Employee, Employee Died, Safai Karmchari)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :