December 23, 2025

बड़ी चूक, डीआईजी के निरीक्षण के दौरान हादसा, एसएसपी व आरआई को अस्पताल जाना पड़ गया

0
CBSE cancelled recognition, Suchana
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 13 मार्च 2024 (Shell burst in barrel of the tear gas gun)। रुद्रपुर पुलिस लाइन में कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निरीक्षण के दौरान अश्रु गैस की बंदूक के बैरल में शेल दुर्घटनावश असुरक्षित तरीके से फटने की घटना सामने आयी है। इस घटना में ऊधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी और आरआई यानी पुलिस लाइन के प्रसार निरीक्षक मनीष शर्मा के जख्मी होने का समाचार है। दोनों को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

डीआईजी के रुद्रपुर पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा (Shell burst in barrel of the tear gas gun)

Shell burst in barrel of the tear gas gun, SSP Manjunath TC and RI Manish Sharma injured due to tear gas gun shell explosion in rudrapur
अस्पताल में उपचार कराते SSP मंजूनाथ टीसी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को डीआईजी रावत रुद्रपुर पुलिस लाइन में निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी अश्रु गैस की बंदूक को पकड़कर डेमो लेने लगे। तभी अचानक दुर्घटनावश बंदूक के बैरल का शेल फट गया। इसकी चपेट में आने से एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए। शर्मा के हाथ में चोट लगी।

एक नई व चिंताजनक कड़ी जुड़ गयी (Shell burst in barrel of the tear gas gun)

अचानक हुई घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। दोनों को तत्काल निजी चिकित्सालय ले जाया गया है। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। दोनों किसी खतरे की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन डीआईजी के निरीक्षण के दौरान जिस तरह की घटना हुई है, उससे अक्सर शस्त्रों को पुलिस कर्मियों द्वारा न खोल व बंद कर पाने के लिये चर्चा में रहने वाले इस तरह के निरीक्षणों में एक नई व चिंताजनक कड़ी जरूर जुड़ गयी है। (Shell burst in barrel of the tear gas gun)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Shell burst in barrel of the tear gas gun)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :