December 23, 2025

सिगरेट मांगने पर 2 युवकों ने अपने दोस्त को पानी में डुबो (Drowned their Friend in Water) दिया, ऊपर से पत्थर भी रख दिये…

0

Drowned their Friend in Water

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 10 फरवरी 2024 (Drowned their Friend in Water) । सिगरेट मांगने पर दो युवकों के द्वारा अपने दोस्त की पानी में डुबोकर हत्या (Drowned their Friend in Water) करने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है। पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह धारावाली स्थित एक नाले में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान रोहित पुत्र बाबू राम निवासी धारावाली के रूप में हुई। जांच में पता चला कि उसे अंतिम बार अंकित उर्फ माठू और दिलकुश उर्फ बाला के साथ देखा गया था।

दोनों आरोपित गिरफ्तार (Drowned their Friend in Water)

उनका वहां पर झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने आरोपितों की तलाश की तो दिलकुश को भुत्तोवाला और अंकित को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अंकित और दिलकुश बुधवार रात साथ में शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों सिगरेट लेकर आये तो पहले से ही नशे में मौजूद रोहित ने उनसे सिगरेट मांगी, लेकिन दोनों ने नहीं दी और रोहित से झगड़ा करने लगे।

इसके बाद उन्होंने रोहित को पानी में धक्का देकर डुबो दिया। साथ ही शव ऊपर न आए, इसके लिए उन्होंने रोहित के ऊपर पत्थर रख दिए। एसएसपी ने बताया कि आरोपित दिलकुश ट्रांसपोर्टनगर में सेल्समैन है जबकि अंकित दिहाड़ी मजदूरी करता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :