सुबह-सुबह सड़क किनारे मिला खून से लथपथ शव, सीने में लगी थी गोली, पुलिस जांच में जुटी

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 31 जुलाई 2024 (Blood-soaked body found in Khatima-Bullet wound)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा क्षेत्र के बिरिया मझोला में एक युवक सुबह की सैर पर निकला था। इस दौरान उसे एक दुकान के पास सड़क किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया। युवक ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की जांच की तो उसके सीने पर गोली लगी हुई थी और सिर पर भी घाव के निशान थे।
हिसार हरियाणा में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था (Blood-soaked body found in Khatima-Bullet wound)
जांच के दौरान मृतक की पहचान दिनेश चंद्र निवासी बिरिया मझोला के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतक हिसार हरियाणा में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। इधर कुछ दिन पूर्व ही वह घर आया था और बीते दिन वह बिना कुछ खाए दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर घर से निकला था। जब वह रात भर घर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली।
परिजनों के अनुसार मृतक के भाई का एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था। घर पर भाभी और दो बच्चे रहते हैं। पुलिस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ कर जांच कर रही है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
इस मामले में एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना थाना खटीमा को मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के सीने में गोली मारी गई है। मामले की जांच चल रही है और जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा। (Blood-soaked body found in Khatima-Bullet wound)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Blood-soaked body found in Khatima-Bullet wound, Khatima, Hatya, Murder, Blood-soaked body, Khoon se lathpath, bullet wound, Police investigation,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.