December 25, 2025

👉🔍मोनिस ने मनीष बन कर की हिन्दू युवती से शादी, किया धर्मांतरण-मांसाहारी भोजन खिलाने का प्रयास, साथ ही दहेज उत्पीड़न, गिरफ्तार

0
pahchan badla muslim
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, उधम सिंह नगर, 7 सितंबर 2025 (Monis Tried to Convert Hindu Girl by Name Change)उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में धार्मिक पहचान छिपाकर विवाह करने, धर्मांतरण का दबाव बनाने और दहेज के लिए उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मेरठ निवासी इरशाद अहमद के पुत्र मोनिस के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिनेशपुर क्षेत्र के जयनगर स्थित गायत्री विला में रह रहा था।

(Monis Tried to Convert Hindu Girl by Name Change) (Muslim Youth were Luring 2Minor Sisters-Arrested)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनिस ने दिसंबर 2024 में एक वैवाहिक पोर्टल पर फर्जी पहचान के साथ खुद को मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी बताकर नानकमत्ता निवासी एक हिंदू युवती से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। बाद में युवती को उसकी असल पहचान का पता चला।

दहेज व धर्मांतरण का दबाव

जांच से पता चला कि मोनिस पहले से ही विवाहित है और उसकी शादी एक मुस्लिम युवती से हो चुकी थी। इसके बावजूद उसने दूसरी शादी की और विवाह के बाद युवती के परिवार से दो लाख रुपये नकद, एक कार और सोने के आभूषण की मांग की। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने युवती पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

मारपीट और धमकी का आरोप

लड़की ने पुलिस को बताया कि 21 फरवरी को मोनिस और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। विरोध करने पर उसे गालियां दी गईं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। युवती ने यह भी बताया कि मोनिस के परिवार ने उसे जबरन मांसाहारी भोजन खिलाने का प्रयास भी किया।

गिरफ्तारी और धाराएं

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनेशपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मोनिस को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखाधड़ी कर यौन संबंध बनाना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

जांच उप निरीक्षक को सौंपी गई (Monis Tried to Convert Hindu Girl by Name Change)

इस प्रकरण की जांच का जिम्मा उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी को दिया गया है। पूछताछ में मोनिस ने स्वीकार किया कि उसने विवाह के लिए फर्जी पहचान बनाई थी। पुलिस अब उसके नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Monis Tried to Convert Hindu Girl by Name Change, Udham Singh Nagar News, Monis Arrested, Love Jihad Case, Religious Conversion, Dowry Harassment, Fake Identity Marriage, Uttarakhand Crime News, Dineshpur News, Nanakmatta Girl Case, Uttarakhand Police Action,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :